
SSC ने जूनियर इंजीनियर पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किन-किन विभागों में भर्ती होगी?
इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर की सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स इकाईयों में भर्ती की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों की संख्या की जानकारी अभी नहीं दी है।
उम्मीदवारों की भर्ती केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण विभाग, जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन, जल आयोग, गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय, फरक्का बैराज परियोजना, सैन्य अभियंता सेवाएं, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन और बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में की जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित विषय में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) या तीन वर्षों का डिप्लोमा किया होना आवश्यक है। इसके साथ ही दो सालों का कार्य का अनुभव भी उम्मीदवारों के पास होना चाहिए।
आयु सीमा: SSC के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पेपर 1 और पेपर 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
जो उम्मीदवार पेपर 1 की परीक्षा में सफल होंगे, केवल उन्हें ही पेपर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
ध्यान दें कि पहला पेपर कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगा जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे पेपर में लिखित प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: SSC नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
वेतन: जूनियर इंजीनियर के ग्रुप B नॉन गजटेेड पदों के लिए लेवल 6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।