
CBSE 12th Board Exam: बायोलॉजी में अच्छा स्कोर करने के लिए ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2020 से बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नंबर भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को सही स्ट्रेटजी अपनाकर अच्छी तैयारी करने की जरुरत होती है। अब छात्रों के पास तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है और ये समय तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
आइए जानें CBSE 12वीं बायोलॉजी के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स।
महत्वपूर्ण टॉपिक
इन टॉपिक्स पर दें अधिक ध्यान
CBSE 14 मार्च, 2020 को 12वीं बायोलॉजी परीक्षा का आयोजन करेगा।
इसमें थ्योरेटिकल परीक्षा 70 नंबर और प्रैक्टिकल परीक्षा 30 नंबर की होगी।
परीक्षा में कुल 27 प्रश्न आएंगे, जिनको पांच सेक्शन ए, बी, सी, डी और ई में बांटा गया है।
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रीप्रोडक्शन, इवोल्यूशन और मानव कल्याण में बायोलॉजी पढ़ना जरुरी है। रीप्रोडक्शन से 14 नंबर का, इवोल्यूशन से 18 नंबर का और मानव कल्याण में बायोलॉजी से 14 नंबर का आता है।
जानकारी
पूछे जाएंगे कैसे प्रश्न?
सेक्शन ए में मल्टी चॉइस क्वेश्चन, बी में शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न 1, सी में शॉर्ट आसंर टाइप प्रश्न 2, डी में केश बेस्ड शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न और ई में लॉंग आंसर टाइप प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्नों में इंटरनल च्वाइस होगी।
तैयारी टिप्स
तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
सबसे पहले एक बार और सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखें। उसके बाद एक सही टाइम टेबल बनाएं और टाइम टेबल में रिवीजन के लिए भी समय दें।
परीक्षा में ज्यादातर NCERT की किताबों से सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अन्य रेफरेंस कितबों की जगह NCERT की किताबों से पढ़ें।
आपको अपनी तैयारी को और अच्छा करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए।
छात्रों को तैयारी के साथ-साथ रिवीजन पर बहुत ध्यान देना चाहिए।
जानकारी
इन यूट्यूब चैनलों से करें तैयारी
छात्र कई अच्छे यूट्यूब चैनलों से भी तैयारी कर सकते हैं। अच्छे यूट्यूब चैनलों में Etoos Education, ExamFear Education, Biomentors Classes Online, Shiksha House, Knowledge House और Simplified Biology आदि शामिल हैं। इसमें आपको विभिन्न टॉपिक पर वीडियो लेक्चर मिलेंगे।