CBSE 12th Board Exam 2020: अकाउंटेंसी में ऐसे स्कोर करें 95 प्रतिशत नंबर, जानें टिप्स
केंद्रीय माध्यिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की परीक्षाओं का समय अब नजदीक आ गया है। सभी छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नंबरों का काफी महत्व होता है। इसके आधार पर ही आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। आज के इस लेख में हम आपको 12वीं अकाउंटेंसी में 95 प्रतिशत स्कोर करने के लिए टिप्स बताएंगे। आइए जानें।
समय मैनेजमेंट और प्रश्नों के फॉर्मेट पर ध्यान दें
अकाउंटेंसी के पेपर में छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समय मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान देना होगा। छात्रों के पास पेपर में एक नंबर के प्रत्येक प्रश्न के लिए लगभग दो मिनट का समय होता है। इसलिए समय मैनेजमेंट पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही छात्रों को अलग-अलग प्रश्नों के अलग-अलग फॉर्मेट पर ध्यान देना होगा। छात्रों को डेबिट और क्रेडिट कॉलम और देयता व संपत्ति आदि प्रश्नों के फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए।
कम से कम 10 सैंपल पेपर हल करें
उम्मीदवारों को 95 प्रतिशत स्कोर करने के लिए अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज के कम से कम 10-10 सैंपल पेपर हल करने चाहिए। इससे उन्हें प्रश्नों के प्रकार, परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में पता चलेगा जिससे आपकी स्पीड भी अच्छी होगी।
ओवर राइटिंग से बचें और कैल्कुलेशन पर अच्छी पकड़ बनाएं
अकाउंटेंसी के पेपर में आपको काफी कैल्कुलेशन करनी पड़ती है, जिस कारण ओवर राइटिंग भी हो सकती है। प्रश्न को आप पहले रफ पेपर पर हल करें, उसके बाद फेयर पर लिखें। इससे आप ओवर राइटिंग से बचेंगे और कॉपी साफ दिखेगी। वहीं छात्रों को कैल्कुलेशन पर अच्छी पकड़ बनानी होगी। अकाउंटेंसी के पेपर में कैल्कुलेशन का एक अहम रोल होता है, इसलिए अच्छा स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस करके कैल्कुलेशन अच्छी करें।