IBPS ने जारी किया 2020-21 के लिए कैलेंडर, जानें कब होगी क्लर्क और PO की परीक्षा
हर साल लाखों की संख्या में लोग बैंक में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में शामिल होते हैं। वहीं बैंक भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के बीच बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में IBPS ने 2020-21 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव कैलेंडर जारी कर दिया है। IBPS ने कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। आइए जानें कब होगी कौन सी परीक्षा।
जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
कैलेंडर के अनुसार स्केल-1 के लिए RRBs- CRP RRB-IX (ऑफिसर) और CRP RRB-IX (ऑफिस असिस्टेंट्स) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 01, 02, 08, 09 और 16 अगस्त, 2020 को और स्केल-2 और स्केल-3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर, 2020 को किया जाएगा। वहीं अधिकारी स्केल-1 की मेन्स परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी और ऑफिस असिस्टेंट्स की परीक्षा 19 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।
इस दिन होगी क्लर्क और PO की परीक्षा
PSBs-CRP PO/MT-X, CRP CLERK-X और CRP SPL-X के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की प्री परीक्षा का आयोजन 03, 04 और 10 अक्टूबर, 2020 को होगा। वहीं मेन्स का आयोजन 28 नवंबर, 2020 को होगा। क्लर्क की प्री परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 19 दिसंबर, 2020 को होगा और मेन्स का आयोजन मेन्स 24 जनवरी, 2021 को होगा। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट ऑफिसर की प्री परीक्षा 26 और 27 दिसंबर, 2020 को और मेन्स परीक्षा 30 जनवरी, 2021 को होगी।
कब होंगे आवेदन?
इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन प्रक्रिया आदि के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों को अंतिम समय से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे।
यहां से देखें कैलेंडर
IBPS कैलेंडर 2020-21 देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी IBPS कैलेंडर देख सकते हैं। IBPS कैलेंडर 2020-21 देखने और डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।