बोर्ड परीक्षा: 90% से अधिक स्कोर करने के लिए दो महीने में ऐसे करें तैयारी
आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की परीक्षाओं का समय अब नजदीक आ गया है। उनके पास तैयारी के लिए एब लगभग दो महीने ही रह गए हैं। छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के नंबरों का काफी महत्व होता है। इसके आधार पर आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने के लिए दो महीने में इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी।
अपनी ताकत और कमजोरियों का पहचानकर बनाएं शेड्यूल
अब वो समय आ गया है, जब छात्रों को अपनी ताकतों और कमजोरियों को पहचानना होगा। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करनी होगी और एक अच्छा शेड्यूल आप तभी बना सकते हैं, जब आपको अपनी ताकतों और कमजोरियों का पता होगा। इसलिए पहले ताकतों और कमजोरियों को पहचानें और उसी के अनुसार टाइम टेबल बनाएं और उसमें उस विषय या टॉपिक को ज्यादा ध्यान दें, जिसमें आप कमजोर हैं।
अपने आप से कम्पटीशन करें
परीक्षा में अच्छे से अच्छा स्कोर करने के लिए अपने आप से कम्पटीशन करें। अपने द्वारा दिए गए टेस्ट और परीक्षाओं में नंबरों को देखें और पहचानें कि आप किस विषय में कमजोर हैं। उसके बाद आप खुद से कम्पटीशन करें कि आपको अगले टेस्ट में उस विषय में पहले से ज्यादा स्कोर करना है। ऐसा आप मॉक टेस्ट, सैंपल पेपर, पिछले साल के प्रश्न पत्र आदि हल करके भी कर सकते हैं।
केवल सिलेबस की किताबों पर ही ध्यान दें
बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को केवल सिलेबस की किताबों पर ही ध्यान देना चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं में सभी प्रश्न आपके सिलेबस से ही आते हैं। सिलेबस के बाहर से बहुत ही कम पूछे जाने की उम्मीद होती है, इसलिए छात्रों को सिर्फ सिलेबस की किताबों पर और स्कूलों में पढ़ाए जा रहे सिलेबस पर ही ध्यान देना चाहिए। अलग से कुछ पढ़ने से आपका समय भी जाएगा और इससे आपको कन्फ्यूजन भी हो सकता है।
कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें
छात्रों को कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखना चाहिए। आपको टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। अगर आपकी कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ होगी तो आप इससे संबंधित सभी प्रश्न हल कर पाएंगे और आपको कोई कन्फ्यूजन भी नहीं होगा। इससे आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी।
ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें
ये समय रिवीजन के लिए बहुत जरुरी होता है। अगर आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करना है तो आपको परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ रिवीजन पर भी बहुत ध्यान देना होगा। किसी भी परीक्षा की तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रिवीजन होता है। रिवीजन करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं। मॉक टेस्ट दे सकते हैं और सैंपल पेपर हल कर सकते हैं। इससे आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में काफी मदद मिलेगी।