Page Loader
CBSE 12th Board Exam: सोशियोलॉजी के लिए ऐसे करें तैयारी, इन टॉपिक्स पर दें अधिक ध्यान

CBSE 12th Board Exam: सोशियोलॉजी के लिए ऐसे करें तैयारी, इन टॉपिक्स पर दें अधिक ध्यान

Jan 28, 2020
05:26 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के पास अब काफी कम समय रह गया है और ये समय परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जरुरी होता है। CBSE 15 फरवरी, 2020 से परीक्षा का आयोजन करने वाले है। सोशियोलॉजी यानी समाजशास्त्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए ये लेख पढ़ना जरुरी है। हमने इस लेख में सोशियोलॉजी में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ टिप्स और महत्वपूर्ण टॉपिक बताएं हैं।

परीक्षा पैटर्न

इतने नंबर की होगी परीक्षा

CBSE 12वीं सोशियोलॉजी में थ्योरी परीक्षा 80 नंबर की और प्रैक्टिकल परीक्षा 20 नंबर की होती है। परीक्षा को तीन सेक्शन ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। सेक्शन ए में एक-एक नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, सेक्शन बी में दो-दो नंबर के शॉर्ट आंसर टाइप के प्रश्न, सेक्शन सी में चार-चार नंबर के नंबर के प्रश्न और सेक्शन डी में छह-छह नंबर के प्रश्न होते हैं।

जानकारी

इन महत्वपूर्ण टॉपिक पर दें अधिक ध्यान

छात्रों को कोई टॉपिक को छोडना नहीं चाहिए, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे सामाजिक संस्थाएं-निरंतरता और परिवर्तन, सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियां, एक सामाजिक संस्था के रूप में बाज़ार, भारतीय लोकतंत्र की कहानी, वैश्वीकरण और सामाजिक परिवर्तन और जनसंचार और संचार पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

तैयारी टिप्स #1

NCERT सिलेबस पर दें ध्यान और रोजाना न्यूजपेपर पढ़ें

पैसेज सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को NCERT की किताबों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। छात्रों को NCERT किताबों को अच्छे से एक-दो बार पढ़ना चाहिए, इससे उन्हें कॉन्सेप्ट अच्छे से समझ आएगा। इसके साथ ही छात्रों को सामाचर पत्र पढ़ना चाहिए। हाल ही में हुई घटनाओं के बारे में जानकारी रखने के लिए न्यूजपेपर पढ़ना बहुत जरुरी है। इससे आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।

तैयारी टिप्स #2

अपने द्वारा बनाएं गए नोट्स से पढ़ें और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें

परीक्षा की तैयारी करते समय आपको अपने द्वार शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए। शॉर्ट नोट्स बनाने से आपको जल्द रिवीजन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आप महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी शॉर्ट नोट्स में लिख सकते हैं या किताबों में हाइलाइट कर सकते हैं। इससे आपकी नजर बार-बार उन पर पड़ेगी और आपको वो याद रहेंगे। पिछले साल के प्रश्न पत्र जरुर हल करें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न आदि का पता चलेगा।

जानकारी

सैंपल पेपर हल करके करें रिवीजन

छात्रों को तैयारी के साथ-साथ रिवीजन करने पर भी ध्यान देना चाहिए। रिवीजन के बिना आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। रिवीजन करने के लिए आप मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर हल कर सकते हैं।