Page Loader
अगर आपने भी किया है MBA तो 2020 में अधिक मांग वाले ये करियर विकल्प चुनें

अगर आपने भी किया है MBA तो 2020 में अधिक मांग वाले ये करियर विकल्प चुनें

Jan 28, 2020
04:31 pm

क्या है खबर?

आज के समय में सभी छात्र ऐसा पाठ्यक्रम या कोर्स करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्हें एक अच्छा करियर विकल्प मिले। छात्रों के बीच मास्टर बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) अधिक लोकप्रिय प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में है। अगर आपने भी MBA किया है या कर रहे हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। आज हम आपको इस लेख में 2020 में MBA के बाद अधिक मांग वाले करियर विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें।

#1

प्रोग्राम मैनेजर है काफी लोकप्रिय

MBA के बाद अच्छे करियर विकल्पों की लिस्ट में प्रोग्राम मैनेजर शामिल है। प्रोग्राम मैनेजर का काम संगठन में विभिन्न परियोजनाओं, प्रोडक्ट और अन्य स्ट्रेटेजिक पहलों को देखना और उनका समन्वय करना है। इसके साथ ही प्रोग्राम मैनेजर को कार्यक्रम की योजना बनाना और उसकी प्रगति को देखना, मुद्दों का समाधान करना और सुधार के लिए कार्रवाई भी करनी होती है। प्रोग्राम मैनेजर के लिए आपकी प्रभावी लीडरशिप स्किल, इंटरपर्सनल स्किल और कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।

जानकारी

बनें आंत्रप्रेन्योर

2020 में MBA करने वालों के लिए आंत्रप्रेन्योर बनना अच्छा करियर विकल्प है। आज के समय में सभी अपना बिजनेस करना चाहते हैं। कई ऐसे बिजनेस हैं, जो आप कम लागत में कर सकते हैं। एक आंत्रप्रेन्योर बनना अपने आप में बड़ी उपलब्धी है।

#3

प्रोडक्ट मैनेजर है काफी अधिक मांग में

पिछले कुछ वर्षों में प्रोडक्ट मैनेजर की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। हर इंडस्ट्री एक टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री बन रही है। टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री बिजनेस के दृष्टिकोण से अपनी तकनीक के हर पहलू को देखने के लिए प्रोडक्ट मैनेजरों की भर्ती करती है। प्रोजक्ट मैनेजर का काम संगठन के प्रोडक्ट का विकास और उससे संबंधित समस्याओं को देखना है। साथ ही किसी भी प्रोडक्ट की डिजाइन, परीक्षण, लागत आदि सभी चीजों को देखने का काम भी प्रोडक्ट मैनेजर का होता है।

#4

मार्केटिंग मैनेजर है अच्छा विकल्प

2020 में मार्केटिंग मैनेजर भी ट्रेडिंग करियर विकल्पों में से है। एक मार्केटिंग मैनेजर का काम किसी बिजनेस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग को मैनेज करना होता है। इसके साथ ही मार्केटिंग मैनेजर मार्केटिंग अभियानों के लिए बजट, मीडिया आउटलेट्स के साथ संबंध बनाना, सोशल मीडिया स्ट्रेटजी बनाना, SEO को अच्छा करना और देखना आदि काम भी करता है। एक अच्छा मार्केटिंग मैनेजर बनने के लिए आप में अच्छा टीमवर्क स्किल, अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल और क्रिएटिव स्किल का होना जरुरी है।

जानकारी

HR बिजनेस पाटर्नस का विकल्प चुनें

HR बिजनेस पार्टनर एक अनुभवी ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल हैं, जो एक संगठन के सीनियर लीडरशिप के साथ HR एजेंडा को विकसित करने और HR पॉलिसी के लिए काम करता है। यह आज के समय में काफी मांग में है।