साल 2020 में होने वाली टॉप लॉ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानें
क्या है खबर?
12वीं पास करने के बाद सभी ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। लॉ में करियर बनाना आज के समय में काफी लोकप्रिय है।
देश के टॉप लॉ संस्थानों द्वारा ऑफर किए जा रहे लॉ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और छात्रों को कोई प्रवेश परीक्षाओं के बारे में पता भी नहीं होता है।
साल 2020 में होने वाली लॉ प्रवेश परीक्षा यहां से जानें।
#1
CLAT 2020 के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च, 2020 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसका आयोजन 19 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (NLUs) द्वारा किया जाता है। CLAT लॉ के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित किया जाता है।
परीक्षा के पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। अब परीक्षा में 150 प्रश्न आएंगे।
#2
मई में होगा AILET 2020 का आयोजन
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) का आयोजन किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को LLM, BA LLB और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अप्रैल, 2020 तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा और परीक्षा में 150 प्रश्न पूछें जाएंगे।
#3
LSAT 2020 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) 2020 का आयोजन पियर्सन VUE द्वारा किया जाता है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। LSAT स्कोर के माध्यम से 80 से भी अधिक लॉ संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।
LSAT 2020 का आयोजन 01 मई, 2020 को किया जाएगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2020 तक चलेगी।
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा में लगभग 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
अन्य परीक्षाएं
इन अन्य परीक्षाओं के माध्यम से भी ले सकते हैं प्रवेश
ऊपर बताई गईं परीक्षाओं के अलावा भी कई अन्य परीक्षाएं भी हैं, जिनके माध्यम से आप पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित IPU CET 2020 एक विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन मई, 2020 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। वहीं सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा (SAT) 2020 का आयोजन मई, 2020 में होगा।