CBSE 12th Board Exam 2020: गणित के पेपर के लिए ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा का समय पास आ गया है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को तैयारी पर ध्यान देना होगा। जहां गणित कुछ छात्रों का पसंदीदा विषय होता है, वहीं गणित कई छात्रों को बहुत कठिन भी लगता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप गणित में आसानी से स्कोर कर पाएंगे।
परीक्षा में पूछे जाएंगे इतने प्रश्न
CBSE 12वीं का गणित का पेपर कुल 80 नंबर का होगा, जिसमें 36 सावल होंगे। इन्हें चार सेक्शन ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। सेक्शन ए में एक-एक नंबर के 20 प्रश्न, बी में दो-दो नंबर के छह प्रश्न होंगे, सी में चार-चार नंबर के छह प्रश्न और डी में छह-छह नंबर के चार प्रश्न होंगे। प्रश्नों में इंटरनल च्वाइस होगी। कुछ टिप्स को फोलो करके छात्र परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
NCERT किताबों पर दें पूरा ध्यान
12वीं गणित परीक्षा के लिए छात्रों को NCERT की किताबों को पूरा पढ़ना चाहिए। परीक्षा में लगभग सभी एक-एक नंबर के प्रश्न NCERT की किताबों के कॉन्सेप्ट पर आधारित होते हैं, इसलिए छात्रों को NCERT की किताब में दी गई थ्योरी को अच्छे से पढ़ना चाहिए। रेफरेंस किताबों पर तभी ध्यान दें, जब आप NCERT की किताब में दिए गए सभी प्रश्न को हल कर चुकें हों।
फॉर्मूलास की शीट बनाकर पढ़ें
गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए कॉन्सेप्ट को समझने और सूत्रों (फॉर्मूलास) को याद रखने पर ध्यान देना चाहिए। आपको कॉन्सेप्ट और सूत्रों पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण सूत्रों की एक शीट बनानी चाहिए और इन सूत्रों का कहां और कैसे उपयोग होगा, इसे सीखें। सभी कॉन्सेप्ट और सूत्रों को अच्छे से समझकर छात्र आसानी से परीक्षा में अचअछा स्कोर कर सकता है।
सिलेबस पूरा करने के बाद सैंपल पेपर हल करें
छात्रों को सबसे पहले अपने पूरे सिलेबस को कवर करना चाहिए। इसके लिए वे एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके बाद रिवीजन करें और रिवीजन करते समय आप जिन सवालों पर अटक रहें हैं, उन पर ज्यादा फोकस करें। छात्रों को मार्किंग स्कीम देखकर उन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिस से ज्यादा नंबर का आता है। पूरा सिलेबस कवर करने के बाद 10-15 सैंपल पेपर हल करें।
15 मिनट पेपर को पढ़ने में लगाएं
छात्र परीक्षा के समय कुछ गलती कर जाते हैं, जिससे नंबर कम आते हैं। हल करने से पहले 15 मिनट पेपर को पढ़ने में दें। इंटरनल च्वाइस में वो प्रश्न करें, जो अच्छे से आता है और प्रश्न हल करने से पहले फ्रेम कर लें।