UPSC परीक्षा के लिए सबसे स्कोरिंग वैकल्पिक विषय कौन-सा है? ऐसे करें चुनाव
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने के लिए सही वैकल्पिक विषय का चुनाव करना जरूरी है। वैकल्पिक विषय के अंक उम्मीदवार की अंतिम रैंक को प्रभावित करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उम्मीदवार ऐसे विषय का चुनाव करें, जिसका पाठ्यक्रम छोटा हो और जिसमें कम मेहनत से अधिक अंक लाए जा सकें। आइए मुख्य परीक्षा के लिए सबसे स्कोरिंग वैकल्पिक विषयों के बारे में जानते हैं।
सही वैकल्पिक विषय का चुनाव क्यों है इतना महत्वपूर्ण?
मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय को 500 अंक आवंटित हैं। इसमें 250-250 अंक के 2 पेपर होते हैं। अच्छी रैंक लाने के लिए वैकल्पिक विषय में 320 से 350 अंक लाना बेहद जरूरी है। अगर आप सही और स्कोरिंग वैकल्पिक विषय का चुनाव करेंगे तो अच्छे अंक ला सकेंगे। इससे अंतिम परिणाम में रैंक अच्छी होगी। कई उम्मीदवार जल्दबाजी में गलत विषय का चुनाव कर लेते हैं, इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है।
सबसे ज्यादा चुने जाने वाले वैकल्पिक विषय
पिछले सालों के आधिकारिक आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। भूगोल दूसरा सबसे पसंद किया जाने वाला और समाज शास्त्र तीसरा सबसे पसंद किया जाने वाला विषय है। एंथ्रोपोलॉजी, इतिहास और लोक प्रशासन से भी छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। हिंदी माध्यम के अधिकांश छात्र हिंदी साहित्य विषय का चुनाव करते हैं। इसके अलावा दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र भी सर्वाधिक चुने जाने विषयों में से एक हैं।
सबसे ज्यादा स्कोरिंग वैकल्पिक विषय
मानविकी विषयों की तुलना में प्रत्येक सवाल के सटीक उत्तर देने के कारण गणित जैसे वैकल्पिक विषय अधिक स्कोरिंग हो सकते हैं। हालांकि, इस विषय का चुनाव तभी करना चाहिए जब आपकी बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट हो। मूल रूप से गैर तकनीकी विषय जो UPSC पाठ्यक्रम से मिलते जुलते हैं, वे स्कोरिंग साबित हो सकते हैं। इन विषयों की तैयारी में कम समय लगता है और पहले से अध्ययन की गई अवधारणाओं को दोहराने का पर्याप्त समय मिलता है।
UPSC पाठ्यक्रम को कवर करने वाले विषय
लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध, भूगोल और अर्थशास्त्र UPSC पाठ्यक्रम के अनुभागों को कवर करने वाले विषय हैं। इन विषयों का पाठ्यक्रम सामान्य अध्ययन पेपर के विभिन्न अनुभागों को कवर करता है। अगर आप इन विषयों को चुनेंगे तो इनकी पढ़ाई के साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। ऐसे में ये सभी विषय स्कोरिंग साबित हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप तकनीकी पृष्ठभूमि से हैं तो तकनीकी विषयों का चुनाव कर सकते हैं।
वैकल्पिक विषयों का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें
कई UPSC उम्मीदवार लोकप्रिय विषयों का चुनाव कर लेते हैं, लेकिन ऐसे विषयों में प्रतिस्पर्धा ज्यादा होती है। उम्मीदवार अपनी रुचि के अनुसार विषय पढ़ें। आप ऐसे विषय का चुनाव कर सकते हैं जो आपने स्नातक के दौरान पढ़ा हो। उम्मीदवार वैकल्पिक विषय चुनने से पहले उसका पाठ्यक्रम और पिछले साल के प्रश्नपत्र देखें। शिक्षकों और अनुभवी छात्रों से मार्गदर्शन लें, ऐसा विषय चुनें जिसकी अध्ययन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।