Page Loader
UPSC: निबंध लेखन में न करें ये गलतियां, कट सकते हैं नंबर
निबंध लेखन में किन गलतियों से बचें? (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC: निबंध लेखन में न करें ये गलतियां, कट सकते हैं नंबर

लेखन राशि
Sep 08, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में निबंध का पेपर बेहद महत्वपूर्ण है। निबंध का पेपर कुल 250 अंकों का होता है। इसमें 2 निबंध लिखने होते हैं यानि एक निबंध 125 अंकों का होता है। इन्हें 1,000 से 1,200 शब्दों में लिखना होता है। ऐसे में निबंध लेखन में गलतियां होने की संभावना ज्यादा होती है। आइए जानते हैं मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए निबंध लेखन में किन गलतियों से बचना चाहिए।

#1

लंबी पृष्ठभूमि से बचें

निबंध में संबंधित विषय की पृष्ठभूमि बनाना जरूरी है, लेकिन बहुत अधिक लंबी पृष्ठभूमि बनाने से बचें। इससे आप मूल सवाल से दूर चले जाएंगे और मुख्य बिंदुओं को नहीं लिख पाएंगे। ज्यादा लंबी पृष्ठभूमि परीक्षक को बोर कर सकती है। पृष्ठभूमि छोटी रखें, लेकिन उसे रोचक बनाएं। उम्मीदवार किसी कविता, कहानी, कोई संस्मरण या जीवन से जुड़ी घटना से निबंध की शुरुआत कर सकते हैं। निबंध लेखन के दौरान फॉर्मेट का विशेष ध्यान रखें।

#2

कठिन भाषा न लिखें

उम्मीदवार ध्यान रखें कि निबंध की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। अगर आप जटिल शब्दों का प्रयोग करना चाहते हैं, तो इनके प्रयोग से ठीक पहले इन्हें वाक्यों में परिभाषित करें। अपने वाक्यों को छोटा और स्पष्ट रखें। कई उम्मीदवार बहुत अच्छा निबंध लिखते हैं, लेकिन हैंडराइटिंग खराब होने के चलते उन्हें कम अंक मिल पाते हैं। ऐसे में निबंध लिखते समय अपनी हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान दें, ओवरराइटिंग करने से बचें।

जानकारी

व्याकरण संबंधी गलतियां न करें

निबंध में कठिन भाषा के साथ व्याकरण संबंधी गलतियां आपके नंबर कटवा सकती हैं। ऐसे में व्याकरण का विशेष ध्यान रखें। हिंदी माध्यम के छात्र मात्राओं और विरामचिन्हों में गलतियों से बचें। अंग्रेजी के छात्र स्पेलिंग में छोटी-छोटी गलतियों से बचें।

#3

अप्रासंगिक विचारों से बचें

निबंध आपके संपूर्ण व्यक्तित्व का परीक्षण है, इससे आपकी संवेदना और सोच का पता चलता है। परीक्षक इस बात की जांच करते हैं कि आपकी उस विषय पर क्या राय है। ऐसे में निबंध में निरर्थक उदाहरण और कविताओं को शामिल करने से बचें। हालांकि, निबंध को रोचक बनाने के लिए आप सीमित मात्रा में प्रासंगिक कविता और कहानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखें और विचारों के बीच सामांजस्य बनाएं।

#4

विचारधारा का ध्यान रखें

निबंध लेखन के दौरान उम्मीदवार अपनी विचारधारा का विशेष ध्यान रखें। आपकी विचारधारा आम जन के विरोध वाली नहीं होनी चाहिए। ऐसे में किसी जाति, धर्म और समुदाय के प्रति सोच-समझकर विचार पेश करें। कई उम्मीदवार असमंजस में रहते हैं कि वे सरकारी नीतियों का विरोध करें या नहीं। इसका जबाव है कि आप सीमित विरोध कर सकते हैं, लेकिन पूरे लेखन में केवल विरोध वाली बातें ही न लिखें। आपका रवैया समस्या समाधान का होना चाहिए।

जानकारी

समय और शब्द सीमा का ध्यान रखें

निंबध लिखते समय शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें। कई उम्मीदवार निबंध को इतना लंबा खींच देते हैं कि समय कम पड़ जाता है। ऐसे में सभी जानकारियों को कम शब्दों में संकलित करें। निबंध लिखते समय घड़ी पर नजर बनाएं रखें।