अगले छह में से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरुरी काम
क्या है खबर?
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें। सभी पब्लिक बैंक अगले छह दिनों में से पांच दिन बंद रहेंगे।
अगर आपको कैश जमा कराना, चालान, ड्राफ्ट या कोई अन्य जरूरी काम हैं तो उन्हें जल्दी पूरा करें।
कल से हड़ताल और छुट्टियों के चलते बैंक पांच दिनों तक बंंद रहेंगे। अगर आपका कोई काम आज पूरा नहीं होता है तो यह लंबा खींच सकता है।
आइये जानते हैं कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
कार्यदिवस
हड़ताल और छुट्टियों के कारण बैंक रहेंगे बंद
बैंक अधिकारियों की यूनियन ने 21 दिसंबर यानी शुक्रवार को पूरे दिन की हड़ताल का ऐलान किया है।
22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए इस दिन सभी बैंकों की छुट्टी है। इसके अलावा 23 दिंसबर को रविवार होने के कारण सारे बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, लेकिन 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की हड़ताल के कारण फिर से बैंक बंद रहेंगे।
मांगें
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे बैंक कर्मचारी
शुक्रवार को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) ने हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारी 11वें वेतनमान को लागू न किए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं।
इसके अलावा ये कर्मचारी चार्टर ऑफ डिमांड के अनुरूप वेतन समझौता, पांच दिन कार्यदिवस और नई पेंशन नीति की जगह पुरानी पेंशन नीति लागू करने आदि की मांग कर रहे हैं।
माना जा रहा कि तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे।
असर
ATM सेवाओं पर पड़ सकता है असर
बैंकों के बंद रहने की वजह से ATM सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। बैंक की छुट्टियों और हड़ताल की वजह से ATM में कैश आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।
शुक्रवार को ATM सेवाएं सामान्य रहेंगी, लेकिन इसके बाद ATM में कैश का संकट आ सकता है।
इसलिए अगर आप क्रिसमस पर शॉपिंग या दूसरे खर्च करने की योजना बना रहे हैं तो पहले ही कैश निकाल लें। इससे आपको मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।