RBI Recruitment 2019: ऑफिसर ग्रेड-बी पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 62 हजार रुपये तक सैलरी
बैंक की नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्मय से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। RBI भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
21 सितंबर से करें आवेदन
RBI भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 है। भर्ती के लिए दो पेपर होंगे। पेपर-1 की संभावित तिथि 9 नवंबर, 2019 और पेपर-2 की संभावित तिथि 01 या 02 दिसंबर, 2019 है। RBI ने कुल 199 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें ऑफिसर ग्रेड-बी (जनरल) के 156 पद, ऑफिसर ग्रेड-बी (DEPR) के 20 और ऑफिसर ग्रेड-बी (DSIM) के 23 पद शामिल हैं।
कितनी है आवेदन फीस?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति और विकलांग उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की हो। किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले आप उसके लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों का चयम लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 35,150 रुपये से 62,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। (अभी यह लिंक एक्टिवेट नहीं हुई है।) अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि भरकर आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।