Page Loader
GATE क्या होता है? जानिए परीक्षा के पैटर्न और तैयारी से जुड़ी अहम बातें
GATE परीक्षा की जानकारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

GATE क्या होता है? जानिए परीक्षा के पैटर्न और तैयारी से जुड़ी अहम बातें

लेखन राशि
Mar 07, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

भारत में हर साल लाखों की संख्या में छात्र ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा देते हैं। ये अखिल भारतीय परीक्षा है। इस परीक्षा को भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जो उम्मीदवारों को करियर बनाने के लिए बेहतर और आकर्षक अवसर प्रदान करती है। अगर आप भी GATE की तैयारी करना चाहते हैं तो आज हम आपको परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां बताने जा रहे हैं।

परीक्षा

सबसे पहले जानिए परीक्षा के बारे में

GATE कंप्यूटर आधारित राष्ट्रीय परीक्षा है, जो विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए होती है। 12वीं के छात्रों के लिए जिस तरह JEE की परीक्षा है, उसी तरह इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के ग्रेजुएट छात्रों के लिए GATE है। परीक्षा का आयोजन IIT-खड़गपुर, IIT-मुंबई, IIT-दिल्ली, IIT-गुवाहाटी समेत 7 IIT संस्थानों में से किसी एक के द्वारा किया जाता है।

पैटर्न

क्या है GATE का पैटर्न?

GATE परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इसमें अलग-अलग स्ट्रीम के लिए कुल 29 पेपर होते हैं। आवेदक किसी भी एक परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं, जिनमें एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और विशिष्ट विषय से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। 100 अंक की परीक्षा में कुल 65 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें 3 घंटे में हल करना होता है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

परीक्षा

परीक्षा पास करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं?

GATE को पास करने के बाद छात्रों को भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में MTech और PhD कोर्स में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड की मान्यता 3 साल की होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी करियर बना सकते हैं। इससे सरकारी नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं। परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति भी मिलती है।

तैयारी

कब शुरू करें तैयारी?

GATE को पास करने के लिए ज्यादा समय चाहिए, इसलिए जितनी जल्दी हो सके, परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। छात्र इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें। तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लें, इसके बाद उचित रणनीति के साथ स्टडी प्लान बना लें। परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए पिछले सालों के पेपर और सैंपल पेपर हल करके देखें।

रिवीजन

ऐसे पाएं परीक्षा में सफलता

GATE में सफलता के लिए रिवीजन और जानकारी संशोधन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। छात्र एक दिन में जो भी पढ़ते हैं, उसका रिवीजन जरूर करें। बार-बार खुद की जांच करें। मॉक टेस्ट लगा कर देखें। सभी विषयों को पूरा करने के लिए जानकारियों को संशोधित करते रहें। मानक और विश्वसनीय पुस्तकों से ही पढ़ाई करें। महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनाएं। लंबे समय तक पढ़ने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। सकारात्मक रहकर पढ़ाई करें।