
राजस्थान में 10,000 से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन फीस भरने और आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्तियां होंगी?
RSMSSB की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9,862 पदों और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती होगी।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 9,862 पदों में 8,974 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 888 पद अनुसूचित क्षेत्र से हैं।
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों के कुल 295 पदों में से 282 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 13 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं।
योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक: उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc) या मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (MCA), B लेवल, C लेवल डिग्री होनी चाहिए।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक: स्नातक और A लेवल PGDCA या B.Tech या कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) या बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (BCA) डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमी-लेयर और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान के नॉन क्रीमी-लेयर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
जानकारी
RSMSSB में आवेदन से पहले जाने लें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 'Recruitment advertisement' पर क्लिक करें।
इसके बाद संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
अब www.sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद SSO आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इसकी मदद से लॉगिन करें और आवेदन पत्र को दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।