मध्य प्रदेश में इंजीनियर समेत 3,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप-3 के तहत सब इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों को आयु में पांच साल की छूट मिलेगी। उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3,435 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 941, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 882, अनुसूचित जाति (SC) 584, अनुसूचित जनजाति (ST) के 751 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 295 पदों पर भर्ती होगी।
प्रश्न
परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछ जाएंगे?
ग्रुप-3 के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 100-100 नंबर के दो भाग होंगे।
पहले भाग में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे।
वहीं, दूसरे भाग में संबंधित विषय से जुड़े आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
परीक्षा
6 जून को दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें कि MPPEB इस परीक्षा का आयोजन 6 जून, 2022 को करेगा।
यह परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगी।
परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
यही परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर 8 बजे तक पहुंचना होगा और दूसरी पाली के लिए उम्मीदवार को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा और परीक्षा कहां आयोजित होगी?
आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदावारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC, ST और OBC उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि इसके साथ ही पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपये भी जमा करने होंगे।
परीक्षा केंद्र: MPPEB इस परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच,रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में कराएगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें और फिर आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।