राजस्थान: डकैत की धमकी पर कांग्रेस विधायक ने कहा- इतनी पीतल भरूंगा कि...
राजस्थान में एक नामी डकैत के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी देने का मामला सामने आया है। हत्या, अपहरण और चोरी जैसे 120 मामलों में आरोपी डकैत जगन गुर्जर ने एक के बाद एक तीन वीडियो जारी करके मलिंगा को बिना पुलिस सुरक्षा के उसके सामने आने की चुनौती दी है। इसके जवाब में विधायक ने भी डकैत को धमकाते हुए कहा है कि वो उसमें इतनी पीतल भरेंगे कि डॉक्टर भी पोस्टमार्टम नहीं करेंगे।
कैसे हुई विवाद की शुरूआत?
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में जगन गुर्जर का धौलपुर में कुछ दुकानदारों से झगड़ा हो गया था और उसने उन्हें डराने के लिए हवाई फायर भी किए। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस और विधायक गिर्राज मलिंगा से उसकी शिकायत कर दी। यहीं से विवाद की शुरूआत हुई। पुलिस के उसका पीछा करने से नाराज गुर्जर ने एक के बाद एक वीडियो जारी करते हुए मलिंगा को धमकी दी। गुर्जर ने पहले वीडियो में विधायक को गाली भी दीं।
गुर्जर का मलिंगा पर पूर्व विधायक की सुपारी देने का आरोप
अपने एक वीडियो में गुर्जर ने मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मलिंगा ने उससे जसवंत विधायक को मारने को कहा था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद मलिंगा उसके खिलाफ हो गया। जसवंत गुर्जर भाजपा के पूर्व विधायक हैं। मलिंगा पर गुर्जर समाज के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए डकैत ने कहा है कि उन्हें दो घंटे के लिए अपनी पुलिस सुरक्षा हटाकर उसका सामना करना चाहिए।
विधायक का जवाब- मर्द का बच्चा है तो जगन मेरे घर आए
जवाबी वीडियो जारी करते हुए मलिंगा ने गुर्जर के इन सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनका डकैत से कुछ लेना-देना नहीं है। बिना सुरक्षा के मिलने की चुनौती पर मलिंगा ने कहा, "सरकार ने मुझसे सुरक्षा लेने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मेरे घर कोई पुलिस नहीं है, जगन चाहे जब आ जाए। मैं खुले में घूम रहा हूं... अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे घर आकर मेरा सामना करे।"
मेरे बंदूक भी पानी की पिचकारी नहीं है- विधायक
मामले पर मीडिया से बात करते हुए मलिंगा ने कहा, "ये लोग स्थानीय गुंडे हैं। ये यहां लोगों को डराते-धमकाते और पीटते रहते हैं, जो मैंने नहीं होने दूंगा। अगर गुर्जर मुझे धमकी दे रहा है कि वो मुझे गोली मारेगा तो मेरी बंदूक भी पानी की पिचकारी नहीं है।" आजतक के अनुसार, उन्होंने कहा कि वो डकैत जगन में इतनी पीतल भरेंगे कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते।
कई जिलों में की जा रही गुर्जर की तलाश, 50,000 रुपये का इनाम घोषित
मलिंगा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिल चुके हैं और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया है। राजस्थान पुलिस की लगभग 8-10 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं और चंबल नदी से लगते तीन-चार जिलों में उसे ढूढ़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गुर्जर की सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का ईनाम देने का ऐलान भी किया है।
वसुंधरा राजे के आवास को उड़ाने की धमकी भी दे चुका है गुर्जर
ये पहली बार नहीं है जब जगन गुर्जर अपनी किसी धमकी को लेकर सुर्खियों में है। 2008 में उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के आवास को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने 2009 में सचिन पायलट की रैली में आत्मसमर्पण कर दिया था।