राजस्थान PTET का परिणाम जारी, जानिए कब शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (PTET) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान PTET का परिणाम 4 वर्षीय BA BEd और BSc BEd और 2 वर्षीय BEd कार्यक्रम के लिए जारी किया गया है। अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद युवा अपने पसंदीदा कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे।
किसने किया टॉप?
4 वर्षीय BA BEd प्रवेश परीक्षा में जयपुर के विकास पाल जादौन ने टॉप किया है और 4 वर्षीय BSc BEd परीक्षा में बाड़मेर के हिमांशु टॉपर बने हैं। जोधपुर के मनीष विश्नोई ने 2 वर्षीय BEd परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने प्रवेश परीक्षा के टॉपरों से बात कर उन्हें सफलता की बधाई दी। इस परीक्षा के जरिए जिले के 1,500 से अधिक कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा।
कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल?
राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय और वित्त पोषित विश्वविद्यालय से संबद्ध विद्यालयों में 2 वर्षीय BEd और 4 वर्षीय BSc BEd, BA BEd कार्यक्रम में भर्ती के लिए परीक्षा 21 मई को 33 जिलों के 1,494 केंद्रों में हुई थी। परीक्षा के लिए 5.21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से 4.18 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई थी।
ऐसे देखें परिणाम
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान PTET 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद BEd/BA BEd/BSc BEd परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर सब्मिट करें। उसके बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके रखें। कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के पंजीकरण फॉर्म में अभ्यर्थियों को परिणाम का प्रमाणपत्र और अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी।
कब शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया?
परिणाम घोषित होने के 3 दिन बाद यानि 25 जून से BEd कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया जाएगा। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को कॉलेज की च्वॉइस फीलिंग करनी होगी। इसके बाद आवेदकों की रैंक, पसंद और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटों का आवंटन होगा।