
NEET UG काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन और क्या हैं जरूरी दस्तावेज? जानिए सबकुछ
क्या है खबर?
मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) जल्द ही स्नातक कार्यक्रम (UG) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करेगा।
NEET UG परीक्षा का आयोजन 7 मई को हुआ था और 13 जून को परीक्षा के नतीजे आए थे। इसके बाद से ही छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों की मानें तो MCC कुछ ही दिनों में काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक सक्रिय हो जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद अपनी NEET रोल नंबर, सिक्योरिटी पिन और पासवर्ड दर्ज करें।
इसके बाद अपना नाम, पंजीकरण संख्या, NEET परिणाम, शैक्षणिक विवरण और व्यक्तिगत जानकारी भर कर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सब्मिट करें।
उम्मीदवार इस पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करके हार्ड कॉपी में अपने साथ रखें।
काउंसलिंग
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
MCC जल्द ही NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाला है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वरीयता भरने की प्रक्रिया के लिए अभी से ही कॉलेज के नाम चयनित कर लें।
उम्मीदवार अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन करें ताकि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की संभावना बढ़ सके।
उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन उसकी पसंद, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
दस्तावेज
आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
काउंसलिंग आवेदन के लिए NEET UG का एडमिट कार्ड, NEET स्कोरकार्ड या रैंक लेटर होना जरूरी है।
शैक्षणिक दस्तावेज में 10वीं और 12वीं की अंकतालिका और प्रमाणपत्र मांगे जाएंगे। जन्म तिथि सत्यापन के लिए 10वीं की अंकतालिका का इस्तेमाल होगा।
उम्मीदवारों को कोई एक पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जमा करना होगा।
इसके अलावा 8 पासपोर्ट साइज फोटो, अस्थायी आवंटन पत्र, जाति प्रमाणपत्र और दिव्यांग प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज भी जरूरी हैं।
परिणाम
कितने अभ्यर्थियों ने पास की है परीक्षा?
इस बार परीक्षा में रिकार्ड कुल 20,38,596 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, इसमें 11,45,976 उम्मीदवारों ने सफलता पाई।
इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 56.21 रहा। इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 720-137 रही।
सामान्य दिव्यांग वर्ग के लिए कटऑफ 136-121 रही और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ 136-107 रही है।
प्रत्येक कॉलेज में दाखिले के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग हो सकते हैं।