REAP 2022: राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है।
राजस्थान के सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस ने राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जो छात्र बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) और बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (BArch) कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे REAP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
REAP के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है।
योग्यता
आवेदन करने से पहले जान लें शैक्षणिक योग्यता
REAP में शामिल होने लिए सामान्य वर्ग के छात्र का कक्षा 12 में 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
वहीं इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में 45 प्रतिशत अंक के साथ तीन वर्ष का डिप्लोमा कर चुके छात्र भी REAP के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए REAP में शामिल होने के लिए सिर्फ 40 प्रतिशत अंक के साथ ही पास होना अनिवार्य है।
काउंसलिंग
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्र 8 सितंबर तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया
REAP काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को 8 सितंबर तक आवेदन करना होगा।
इस काउंसलिंग के दौरान जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, उनकी जानकारी नीचे दी गई है:
फोटोग्राफ
आधार कार्ड
JEE मेन (पेपर 1) रैंक कार्ड (यदि लागू हो)
कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
भूतपूर्व सेवा पुरुषों का प्रमाण पत्र(यदि लागू हो)
अधिवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
संस्थान में जमा की जाने वाली फीस
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
REAP के लिए सभी वर्ग के छात्रों को 295 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है।
REAP में आवेदन से जुड़ी समस्या आने पर छात्र 08035018425 पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों का एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा और इसके लिए किसी भी तरह की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
आवेदन
REAP के लिखे आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट www.reap2022.ctpl.io पर जाएं।
इसके बाद 'Apply Now' सेक्शन पर क्लिक करें और लॉगिन करें।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र भरें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज और फोटोग्राफ अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए छात्र अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।