उदयपुर: नुपुर का समर्थन करने पर 2 लोगों ने शख्स की गर्दन काटी, वीडियो भी बनाया

राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले युवक की दो युवकों द्वारा तलवार के जरिए बेहरमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। घटना से गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कर विरोध जताया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज चौधरी ने बताया कि मृतक गोर्वधन विलास इलाका निवासी कन्हैयालाल तेली (40) है। उसकी धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि कन्हैयालाल ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने वाली भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जान से मारने की धमकियां मिलने से कन्हैयालाल डर गया था और उसने छह दिनों तक दुकान भी नहीं खोली। उस दौरान उसने धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने उन्हें सावधानी बरतने और कोई भी घटना होने पर तत्काल सूचना देने को कहा था। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की और उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या कर दी।
SP ने बताया कि सामने आए घटना की वीडियो के अनुसार, दोनों आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंचे थे। उस दौरान एक आरोपी उसे अपनी नाप लेने में लगा लेता है और दूसरा वीडियो बनाता रहता है। इसके बाद कन्हैयालाल जैसे ही नाप लिखने के लिए घूमता है तो आरोपी उस पर तलवार से ताबड़तोड़ हमले कर देते हैं। इस पर कन्हैयालाल जान बख्शने की गुहार लगाता है, लेकिन हमलावर उसका गला रेत देते हैं।
वारदात के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जिम्मेदारी भी है। वीडियो में तलवार पर खून और आरोपियों के चेहरों पर हंसी साफ दिखाई दे रही है। इसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, "मैं मोहम्मद रियाज अंसारी और मेरे दोस्त मोहम्मद भाई, उदयपुर में सर कलम कर दिया है। हम जिएंगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए।" यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आरोपियों ने कहा, "नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएंगे हम, इंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूं कि यह छुरा तेरी गर्दन तक जरूर पहुंचेगा। उदयपुर वालों नारा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।"
Jihadis behead a shopkeeper in #Udaipur and and shamelessly making a murder video . pic.twitter.com/vi3fgJOEsx
— Amit Rana (@amitranabjp) June 28, 2022
वारदात के बाद आरोपी शव को छोड़कर मौके से फरार हो जाते हैं। इसके बाद घटना को लेकर हाथीपोल, घंटाघर, अश्वनी बाजार, देहली गेट और मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसको लेकर सभी बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
SP ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने शाम 7 बजे राजसमंद के भीम से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस है। उन्होंने बताया कि विरोध को शांत करने के लिए आधा दर्जन बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
SP ने बताया कि बढ़ते विरोध के कारण जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, धारा 144 भी लागू की गई है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है। उधर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर जिले में भी रात 8 से बुधवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'उदयपुर में युवकी की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस अपराध के पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।' इधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी घटना की निंदा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।