ITBP में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 103 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
कांस्टेबल (कारपेंटर): इसके 59 पदों पर भर्ती होगी जिसमें सामान्य वर्ग के 29, SC के 7 और ST, OBC और EWS के 8-8 पद हैं। कांस्टेबल(मेसन): इसके 31 पदों पर भर्ती होगी जिसमें सामान्य वर्ग के 17, SC और ST के 4-4, OBC और EWS के 3-3 पद हैं। कांस्टेबल(प्लम्बर): इसके 21 पदों पर भर्ती होगी जिसमें सामान्य वर्ग के 12, SC के 2, ST के 3, OBC और EWS के 2-2 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा: कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
उम्मीदवार का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के बाद किया जाएगा। PET में 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7:30 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। ITBP के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 21,700-69,100 रूपये मासिक वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है और उन्हें कोई शुल्क नहीं भरना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं। इसके बाद 'New user registration' पर क्लिक करें और लॉगिन करें। अब आवेदन फॉर्म भरें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।