Page Loader
JEE Advanced 2020: 11 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जारी हुआ नया ब्रोशर

JEE Advanced 2020: 11 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जारी हुआ नया ब्रोशर

Aug 27, 2020
12:59 pm

क्या है खबर?

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2020 के लिए नया ब्रोशर जारी कर दिया गया है। इसमें रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख से लेकर परीक्षा की तारीख तक के बारे में सारी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार सितंबर में JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा सितंबर में हो रही है।

तारीखें

11 सितंबर से करें रजिस्ट्रेशन

JEE एडवांस्ड के लिए 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 16 सितंबर शाम 05:00 बजे तक चलेगी। वहीं फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर है और 5 अक्टूबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JEE मेन परीक्षा का आयोजन एक से 6 सितंबर के बीच किया जा रहा है। इसमें टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को JEE एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 2,800 रुपये और महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।

पात्रता

ऊपरी आयु सीमा भी है तय

JEE मेन पास करने के अलावा एडवांस्ड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके अनुसार उनकी जन्मतिथि या तो 1 अक्टूबर, 1995 होनी चाहिए या उनका जन्म 1 अक्टूबर, 1995 के बाद हुआ हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। इन पात्रता को पूरा करने वाले भी परीक्षा दे पाएंगे।

IITs

IITs में प्रवेश के लिए पात्रता में भी मिली छूट

इसके साथ ही IITs में प्रवेश के लिए इस साल अब छात्रों को JEE एडवांस्ड के नंबर के साथ-साथ 12वीं में 75 प्रतिशत नंबर की जरूरत नहीं हैं। इस साल प्रवेश केवल JEE एडवांस्ड के नंबर के आधार पर होगा। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कई शिक्षा बोर्डों द्वारा 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाओं को रद्द करने और स्पेशल स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

JEE एडवांस्ड का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाता है। इसमें दो पेपर होते हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर देना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही दोनों में तीन-तीन सेक्शन रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित होते हैं। दोनों के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाता है। इसका आयोजन देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे IITs और NITs आदि में इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश देने के लिए किया जाता है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें और फीस का भुगतान करें। जारी नया ब्रोशर देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और यहां भी टैप कर सकते हैं।