Page Loader
'वॉर 2' में होगा इन 2 अभिनेत्रियों का खास कैमियो, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप 
'वॉर 2' में दिखेंगी ये 2 अभिनेत्रियां (तस्वीर: एक्स/@tarak9999)

'वॉर 2' में होगा इन 2 अभिनेत्रियों का खास कैमियो, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप 

Jul 23, 2025
06:18 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे। जहां इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है, वहीं इसके जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। उधर फिल्म में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी, जबकि फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा। अब 'वॉर 2' को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

खबर

आलिया भट्ट और शरवरी दिखाएंगी कमाल

बीते दिनों खबर आई थी कि 'वॉर 2' में अभिनेता शाहरुख खान मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभा सकते हैं। इतना ही नहीं, निर्माता और निर्देशक किंग खान के अलावा वरुण धवन के नाम पर भी विचार कर रहे थे। अब ताजा खबर यह है कि 'वॉर 2' में शाहरुख और वरुण का नहीं, बल्कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का शानदार कैमियो होने वाला है। दोनों अभिनेत्रियां इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

कारण

जानिए क्या है कारण

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में आलिया और शरवरी नजर आ सकती हैं। सूत्र ने कहा, "शाहरुख को फिल्म में शामिल न करने का फैसला रणनीतिक है। 'वॉर 2' के बाद यशराज फिल्म्स का सारा ध्यान फिल्म 'अल्फा' पर होगा, जिसमें आलिया और शरवरी नजर आएंगी। यही वजह है कि निर्माताओं ने यह फैसला लिया।" सूत्र ने बताया कि इस पोस्ट-क्रेडिट सीन कड़ी सुरक्षा में अलग से शूट किया गया था।

अल्फा

'अल्फा' के बारे में जान लीजिए

जब आलिया और शरवरी की 'अल्फा' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर हैं। यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म है। फिल्म में आलिया एक सुपर एजेंट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने आदित्य चोपड़ा की वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। 'अल्फा' इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।