क्या सिर्फ स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित होगा CUCET? विश्वविद्यालयों से हो रही चर्चा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन के लिए अगले शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) कराने की योजना बनाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सत्र में सिर्फ स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ही CUCET का आयोजन हो सकता है और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन इस परीक्षा के माध्यम से नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी इस निर्णय पर मुहर नहीं लगी है।
CUCET के साल में दो बार आयोजन कराए जाने की संभावना
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय की गुरुवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ इस मामले पर बैठक हुई थी। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित कराए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि कक्षा 12वीं के बाद एडमिशन से जुड़ी यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 का अहम हिस्सा है।
स्नातक पाठ्यक्रमों में अंकों के आधार पर एडमिशन मिलने की संभावना
सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स और एडवांस जैसी केंद्रीकृत एडमिशन प्रक्रिया अपनाने के इच्छुक नहीं हैं। अगले शैक्षणिक सत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को उन अंकों के आधार पर विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिए जाने की संभावना है, जो उन्होंने CUCET में हासिल किए होंगे। गुरुवार को हुई बैठक के दौरान प्रस्तावित परीक्षा को लेकर विभिन्न पहलू सामने आए, लेकिन अभी इन्हें अंतिम रूप देना बाकी है।
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे साल में दो बार आयोजित किए जाने की संभावना है। लेकिन हमें अभी तक सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सहमति नहीं मिली है कि क्या वह CUCET को अपनाना चाहते हैं।" UGC की तरफ से दिसंबर, 2020 में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट को तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में CUCET के माध्यम से होंगे एडमिशन
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी CUCET के माध्यम से एडमिशन कराने का निर्णय लिया है। JNU प्रशासन ने 12 जनवरी को अपनी अकादमिक परिषद की 159वीं बैठक में 2022-2023 सत्र से CUCET के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का निर्णय लिया था। JNU 2019 से अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक JNU प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आयोजित कराएगी CUCET
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से CUCET का आयोजन किया जाएगा। UGC ने एक आदेश में कहा था, "सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उचित उपाय करने की सलाह दी जाती है। ये टेस्ट उन न्यूनतम 13 भाषाओं में आयोजित होगा, जिनमें NTA पहले से ही JEE और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित कर रहा है।"