दिल्ली विश्वविद्यालय में अब प्रवेश परीक्षा से होगा एडमिशन, जानिए अहम बातें
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की अकादमिक परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। यानी अब अगले साल से DU में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होगी।
परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई और कुछ सदस्यों के विरोध जताने के बावजूद यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
अब इस विषय पर 17 दिसंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी।
फैसला
नौ सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट पर CET आयोजित करने का हुआ फैसला
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की 100 सदस्यों वाली शैक्षणिक परिषद ने प्रवेश प्रक्रिया में सुधार लाने पर यह प्रस्ताव अक्टूबर में गठित की गई नौ सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट पर पारित किया है।
दरअसल, विभिन्न बोर्डों के छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मिलने वाले असमान अवसरों को देखते हुए यह कमेटी गठित हुई थी।
इस कमेटी ने सुझाव दिया था कि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए CET आयोजित किया जाए।
असहमति
CET के प्रस्ताव पर 16 सदस्यों ने जताई असहमति
कम से कम 16 निर्वाचित परिषद सदस्यों ने प्रवेश परीक्षा शुरू करने के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
अपने असहमति नोट में उन्होंने बताया कि यदि अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है तो छात्रों के ऊपर दबाव बढ़ जाएगा।
इन सदस्यों ने यह भी नोट किया कि अभी यह निश्चित नहीं है कि क्या CET छात्रों को स्ट्रीम बदलने की अनुमति देगा, जैसे कि उन्हें वर्तमान प्रणाली के तहत करने की अनुमति है।
विरोध
CET को लेकर विरोध क्यों हो रहा है?
असहमति जताने वाले सदस्यों में अकादमिक परिषद के सदस्य नवीन गौर के मुताबिक कई सदस्यों के विरोध के बावजूद प्रस्ताव पारित किया गया है।
उन्होंने कहा, "प्रवेश के तौर-तरीके तय नहीं किए गए हैं। हम नहीं जानते कि इसे कैसे आयोजित किया जाएगा या वेटेज क्या होगा, लेकिन एक प्रवेश-आधारित दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।"
कुछ सदस्यों का मानना था कि CET के कारण कोचिंग संस्थानों की संख्या बढ़ेगी, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए अहितकारी होगा।
बयान
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CET पर UGC का बयान
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पहले कहा था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CET अगले साल से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से आयोजित किया जा सकता है।
UGC ने कहा, "सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उचित उपाय करने की सलाह दी जाती है। ये परीक्षण न्यूनतम 13 भाषाओं में आयोजित होंगे, जिनमें NTA पहले से ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित कर रहा है।"
CU-CET
2022-23 से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होगा CU-CET
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CU-CET) से दाखिले की योजना है।
इस साल CU-CET से ही दाखिले होने थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे टालना पड़ा था।
कक्षा 12वीं के बाद एडमिशन से जुड़ी यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 का अहम हिस्सा था।
उम्मीद जताई जा रही है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 से यह परीक्षा शुरू होगी।
इसके जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिल सकेगा।