
NEET और JEE मेन परीक्षा के लिए जारी हुई एडवाइजरी, होगा इन नियमों का पालन
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अपने तय शेड्यूल के अनुसार होगी।
इस साल कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के आयोजन के तरीके में कई बदलाव किए गए हैं।
इस कारण 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होने वाली JEE मेन और 13 सितंबर को होने वाली NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने एक एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी
दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एडवाइजरी
यह एडवाइजरी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों और आदेशों का पालन करते हुए तैयार की गई है ताकि छात्रों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।
इस योजना से एजेंसी को परीक्षाओं का आयोजन करने में काफी मदद मिलेगी।
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
गाइडलाइंस
एक दिन पहले कर्माचारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
इसमें यह भी बताया गया है कि NTA ने सीटों को इस प्रकार लगाया है ताकि छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने में कोई दिक्कत न आए। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र भी उसी अनुसार आवंटित किए गए हैं।
इसके साथ ही सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 13 सितंबर को होने वाली NEET परीक्षा के एक दिन पहले यानी 12 सितंबर को सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इससे दिशानिर्देशों का अच्छे से पालन हो पाएगा।
गाइडलाइंस
परीक्षा केंद्र पर होंगे मास्क और सैनिटाइजर
परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से छात्रों और कर्मचारियों को बचाने के लिए परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त दस्ताने, मास्क और सैनिटाइजर रखे जाने का निर्देश भी दिया गया है।
इतना ही नहीं परीक्षा के एक दिन पहले सारी सीटों और कुर्सियों समते पूरे केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा।
साथ ही परीक्षा हो जाने के बाद केंद्रों को एक बार फिर से अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा ताकि संक्रमण फैलने का कोई डर न रहे।
जरूरी सामान
अपने साथ ले जानी होंगी ये चीजें
आमतौर पर परीक्षा होने के बाद छात्र एक साथ परीक्षा केंद्र से बाहर निकल जाते हैं और भीड़ इकट्ठी हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
परीक्षा हो जाने के बाद छात्रों को एक-एक कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना होगा। साथ ही बाहर भीड़ इकट्ठी नहीं करनी होगी।
उन्हें अपने साथ मास्क, पारदर्शी पानी की बोतल और छोटा हेंड सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड और एक ID कार्ड लेकर जाना होगा।
जानकारी
दूर से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट दूर से दिखाने होंगे। उन्हें कोई कर्मचारी नहीं छुएगा। वहीं अटेंडेंस के लिए छात्रों को हस्ताक्षर करने होंगे। अंगूठे का निशान लगाने की कोई प्रक्रिया नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप कर एडवाइजरी पढ़ें।