अब साल में दो बार होगा NEET का आयोजन, जानें किस वर्ष से होगा लागू
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने की इच्छा रखने वालों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। अब नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तरह NEET का आयोजन भी साल में दो बार करेगी। जी हां अब मेडिकल में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को दो बार NEET परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
क्यों लिया गया ये फैसला?
NTA निदेशक विनीत जोशी ने कहा कि NTA साल में दो बार NEET परीक्षा का आयोजन करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना प्रारंभिक चरण में है और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही परीक्षा प्राधिकरण इसके लिए आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कई छात्रों और शिक्षकों से इस बारे में सुनने के बाद ही JEE की तरह NEET का आयोजन भी साल में दो बार करने पर विचार किया गया है।
परीक्षा तिथि और पैटर्न में नहीं होगा बदलाव
निदेशक का कहना है कि 2020 के लिए परीक्षा की तारीखों या पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। NEET 2020 पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर साल में दो बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, तो ये साल 2021 में लागू होगा।
JIPMER और AIIMS में भी होगा NEET से प्रवेश
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने को बताया कि यह स्वास्थ्य मंत्रालय के विचार में है और हम जल्द ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे। इसके साथ ही अभी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि JIPMER और सभी AIIMS सहित देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रमों में प्रवेश आम राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा NEET के माध्यम से ही होगा।
कब होगा NEET 2020 का आयोजन
NEET 2020 का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए 02 दिसंबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा।