Page Loader
JEE Main 2020: आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

JEE Main 2020: आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Oct 01, 2019
02:30 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। JEE Main 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 सितंबर, 2019 को शुरू हो गई थी। आवेदन की प्रारंभिक तिथि को भी एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था। आवेदन पहले 02 सितंबर, 2019 से शुरू होने थे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 थी, लेकिन अब इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

तिथियां

अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

JEE मेन 2020 के लिए उम्मीदवार अब 10 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके दी है। आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 है। उम्मीदवार आवेदन में सुधार 14-20 अक्टूबर, 2019 तक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 06-11 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। इसके साथ ही रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी, 2020 को की जाएगी।

JEE

JEE में होते हैं दो पेपर

JEE का आयोजन इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज NITs, IITs, CFTIs में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसमें दो पेपर होते हैं। पेपर-1 BE/B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर-2 B.Arch/B.Plan में प्रवेश के लिए होता है। NTA द्वारा इसका आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में किया जाता है। BE/B.Tech और B.Arch के लिए पेपर दो शिफ्ट में और B.Planning के लिए पेपर एक शिफ्ट में होगा।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

अब उम्मीदवारों को 30-30 प्रश्नों की जगह 25-25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जिसमें 20 प्रश्न MCQs और 05 प्रश्न न्यूमेरिकल उत्तर वाले होंगे। B.Tech के लिए गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 25-25 प्रश्न होंगे। B.Arch और B.Planning के गणित पार्ट-1 में 25-25, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट-2 में 50-50 और B.Arch के ड्राइंग टेस्ट पार्ट-3 में दो व B.Planning के प्लानिंग बेसड पार्ट-3 में 25 प्रश्न होंगे। इसके लिए सही तैयारी का होना जरुरी है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आपको स्कैन्ड पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर, 10वीं का प्रमाणपत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, अगर आरक्षित श्रेणी हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्रों की स्कैन्ड कॉपी आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें नोटिस, करें आवेदन

JEE Main 2020 के लिए NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें