
JEE Main 2020: परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, कम हुई प्रश्नों की संख्या
क्या है खबर?
अगर आप भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2020 में शामिल होने वाले हैं, तो आपको बता दें कि JEE Main 2020 के परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं।
जी हां, अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित सेक्शन में प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है।
पिछले 15-20 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि परीक्षा में प्रश्नों की संख्या को घटाया गया है।
आइए जानें क्या हुआ बदलाव।
बदलाव
B.Arch और B.Planning के पैटर्न में भी हुआ बदलाव
बता दें कि जहां B.Tech के लिए फिजिक्स, गणित और केमिस्ट्री के प्रश्नों की संख्या कम की है। वहीं आर्किटेक्चर कोर्स (B.Arch) के लिए आवेदन करने वालों को अब ड्रॉइंग के कम सवालों के उत्तर देने होंगे।
इसके साथ ही बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स (B.Planning) के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वालों को ड्रॉइंग टेस्ट नहीं देना होगा।
इन बदलावों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने अपनी मुहर लगा दी है।
बदलाव
अब देने होंगे 25-25 प्रश्नों के उत्तर
B.Tech के लिए परीक्षा में अभी तक गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री, तीनों सेक्शन में 30-30 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के उत्तर देने होते थे, लेकिन अब उम्मीदवारों को केवल 25-25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
30-30 प्रश्नों में 25-25 प्रश्न MCQ होंगे और पांच-पांच प्रश्न न्यूमैरिकल प्रकार के होंगे।
B.Arch और B.Planning के गणित पार्ट-1 में 25-25, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट-2 में 50-50 और B.Arch के ड्राइंग टेस्ट पार्ट-3 में दो व B.Planning के प्लेनिंग बेसड पार्ट-3 में 25 प्रश्न होंगे।
समय
इतने बजे से होगी परीक्षा
B.Tech और B.Arch प्रवेश परीक्षा 06 से 11 जनवरी, 2019 के बीच सुबह दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट सुबह 09:30 से 12:30 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक चलेगी।
वहीं, B.Planning के लिए प्रवेश परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में दोपहर 02:30 से शाम 05:30 तक आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2020 के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर Fill Application Form पर क्लिक करें।
अब Registration पर क्लिक करें। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्टर करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होमपेज पर Replica January JEE Main 2020 Application Form पर क्लिक करे आप प्रत्येक चरण की फोटो को देखकर और समझकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें नोटिस
परीक्षा पैटर्न में बदलाव के लिए जारी नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।