Page Loader
UGC NET DEC 2019: बिना कोचिंग के परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न

UGC NET DEC 2019: बिना कोचिंग के परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न

Sep 15, 2019
03:30 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने दिसंबर, 2019 में आयोजित होने वाले UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 09 सितंबर, 2019 से 09 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी। परीक्षा 02-06 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसे सही तैयारी के बिना पास नहीं किया जा सकता है। हमने आज के इस लेख में इस परीक्षा का पैटर्न और तैयारी के टिप्स बताएं हैं।

जानकारी

क्यों आयोजित की जाती है ये परीक्षा

NTA UGC-NET 2019 का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने और लेक्चरर के लिए उम्मीदवार की योग्यता जांचने के लिए किया जाता है। हर साल काफी बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल होते हैं।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न

ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। UGC NET परीक्षा में दो पेपर यानी पेपर-1 और पेपर-2 शामिल है। पेपर-1 में 100 नंबर के 50 प्रश्न और पेपर-2 में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही आंसर के लिए छात्रों को दो नंबर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इसका छात्रों को काफी फायदा हो सकता है।

#1

सिलेबस को अच्छे से पढ़ें

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानना चाहिए। आप किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक स्ट्रेटजी बनाने से पहले, उसके पाठ्यक्रम को देखें और समझें। जब आपको ये पता चल जाता है कि परीक्षा में किस टॉपिक से और किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं, तो आप एक सही और अच्छी स्ट्रेटजी बना सकते हैं।

#2

समय के अनुसार टाइम टेबल बनाएं

जब आप कोचिंग नहीं करते हैं, तो आपके पास खुद से पढ़ाई करने के लिए काफी समय होता है। इसलिए, समय को मैनेज करते हुए एक सही टाइम टेबल बनाएं। साथ ही ये सुनिश्चित करें कि आप सभी टॉपिक को बराबर समय दें। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी विषय या टॉपिक को आसान समझकर उसे कम समय देते हैं। ऐसा न करें अभी आपके पास काफी समय है, इसलिए सभी विषयों को बराबर समय दें।

जानकारी

अच्छी किताबों से पढ़ें

अच्छी तैयारी करने के लिए जरुरी है कि आप अच्छी किताबों और स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करें, लेकिन किसी भी विषय के लिए एक से अधिक रेफरेंस किताबों से पढ़ाई न करें। अधिक किताबों से शंका होती है। प्रत्येक टॉपिक के लिए एक-दो किताबें पढ़ें।

#4

ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें

अपनी परीक्षा की तैयारी को और अच्छा करने के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें। इससे आपको ये पता चलेगा कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी है और आपको अभी कितनी और तैयारी करनी है। इसके साथ ही आपको परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने में भी आसानी होगी और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का प्रकार भी पता चल जाएगा। इसके साथ ही आप पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल कर सकते हैं।