NEET Result 2019: NCERT सिलेबस के महत्व को समझकर नलिन ने किया टॉप, जानें
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) रिजल्ट 2019 की घोषणा कर दी है। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.99 पर्सेंटाइल (701 नंबर) से अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त किया है। महिलाओं में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 नंबरों और ऑल इंडिया रैंक 7 के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। NEET में अच्छा स्कोर करना इतनी आसान बात नहीं हैं। आइए जानें नलिन ने कैसे किया टॉप।
NCERT का सिलेबस है महत्वपूर्ण
राजस्थान के सीकर जिले के डॉक्टर माता-पिता के 17 वर्षीय बेटे नलिन खंडेलवाल ने NEET में 720 में से 701 नंबर प्राप्त किए हैं। HT से बातचीत में नलिन खंडेलवाल ने बताया कि NEET में सफलता के लिए हर विषय का NCERT सिलेबस पढ़ना महत्वपूर्ण है। नलिन ने NCERT पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण रीडिंग के नोट्स बनाए, जो NEET परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए।
सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से बनाई दूरी
जहां एक तरफ नलिन ने NCERT सिलेबस को महत्वपूर्ण समझा, वहीं दूसरी तरफ नलिन ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूरी बनाई। जी हां, नलिन किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है। यहां तक कि नलिन ने कभी स्मार्टफोन भी इस्तेमाल नहीं किया है। वे सिर्फ काम के लिए नॉर्मल फोन रखते थे।
AIIMS में करना चाहते हैं पढ़ाई
नलिन नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्होंने AIIMS 2019 परीक्षा दी है। नलिन ने अभी MBBS में किसी विशेष स्ट्रीम की पढ़ाई करने का फैसला नहीं किया है। नलिन का पूरा फोक्स उनके लक्ष्य पर है।
12वीं के साथ की NEET की तैयारी
नलिन के 12वीं में 95 प्रतिशत नंबर हैं और उन्होंने 12वीं बोर्ड की पढ़ाई के साथ-साथ NEET की भी तैयारी की थी। नलिन एक शेड्यूल बनाकर अपनी पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर कोई स्ट्रेस नहीं लिया। उन्होंने कोचिंग क्लासेस भी ली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई को अच्छा करने के लिए अपने सारे डाउट क्लियर रखें हैं। नलिन अब अपने AIIMS MBBS परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
डॉक्टर प्रोफेशन में है पूरा परिवार
नलिन के परिवार को देखकर कह सकते हैं कि नलिन को उनके लक्ष्य की प्रेरणा अपने परिवार से मिली है। वे अपने परिवार के नक्शे-कदमों पर चल रहे हैं। नलिन के पिता राकेश खंडेलवाल संचालक के रुप में सीकर में निहित हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। वहीं उनकी मां विनीता खंडेलवाल भी एक डॉक्टर हैं। नलिन के बड़े भाई निहित अभी जोधपुर से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं और अब नलिन भी मेडिकल की पढ़ाई करेंगे।