CBSE 10th Board Exam 2020: सभी विषयों के परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव, यहां से जानें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2020 से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है और ये परीक्षाएं 20 मार्च, 2020 तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सही तरीके से तैयारी करने के अलावा नए परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। CBSE ने 10वीं के लिए पैटर्न/मार्किंग स्कीम में कुछ बदलाव भी किए हैं। सभी प्रमुख विषयों के लिए नवीनतम पैटर्न/योजना के बारे में इस लेख से जानें।
इस साल हुए ये बदलाव
इस साल CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों में प्रश्नों की संख्या में कमी, अधिक आंतरिक प्रश्न विकल्प, अधिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, सभी विषयों में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) की शुरुआत, 10वीं के दो गणित के पेपर (बेसिक और स्टेंडर्ड लेवल) और अधिक संख्या में प्रश्न शामिल हैं। ये बदलाव महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए किए गए हैं।
80 नंबर की होगी बोर्ड परीक्षा
जैसा कि पहले बताया गया है CBSE ने 10वीं के प्रत्येक विषय के आंतरिक मूल्यांकन में बदलाव किया है। 10वीं की नई मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक विषय की 80 नंबर की थ्योरी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहीं 20 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन में 10 नंबर समय-समय पर होने वाले टेस्ट के, पांच नंबर नोटबुक जमा करने के और पांच नंबर विषय गतिविधियों के होंगे।
गणित और साइंस के परीक्षा पैटर्न में हुआ ये बदलाव
गणित की परीक्षा के दोनों स्तरों का पैटर्न एक होगा। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। जिसमें एक-एक नंबर के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, दो-दो नंबर के छह शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न-I, तीन-तीन नंबर के आठ शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न- II और चार-चार नंबर के छह लॉंग आंसर टाइप प्रश्न होंगे। साइंस में तीन सेक्शन होंगे। जिसमें एक-एक नंबर के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, तीन-तीन नंबर के दस शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न और पांच-पांच नंबर के छह लॉंग आंसर टाइप प्रश्न होंगे।
सोशल साइंस पेपर में हुए ये बदलाव
सोशल साइंस पेपर में 40 प्रश्न करने अनिवार्य होंगे। इसमें भी चार सेक्शन होंगे, जिसमें 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, तीन-तीन नंबर के आठ शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न, पांच-पांच नंबर के छह लॉंग आंसर टाइप प्रश्न और छह नंबर के मैप के प्रश्न होंगे।
अंग्रेजी और हिंदी में हुए ये बदलाव
अंग्रेजी (भाषा और लिटरेचर) पेपर में तीन सेक्शन हैं, जिसमें सेक्शन ए (रीडिंग) 20 नंबर का, सेक्शन बी (राइटिंग और ग्रामर) 30 नंबर का और सेक्शन सी (लिटरेचर) 30 नंबर का होता है। हिंदी में दो पेपर ए और बी होंगे। दोनों पेपर में 44-44 प्रश्न होंगे। एक-एक नंबर के 22 अति लघु उत्तरीय प्रकार प्रश्न, दो-दो नंबर के 19 शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न, पांच-पांच नंबर के दो निबंध प्रकार-I और एक तीन नंबर का निबंध प्रकार-II का प्रश्न होगा।