CBSE Board Exam: बोर्ड ने जारी किया सिलेबस, कहा- इसके अनुसार होंगी परीक्षा
आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। केंद्रीय माध्यिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में बोर्ड ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के पाठ्यक्रम पर निर्भर न रहने के लिए कहा है। आइए जानें पूरी खबर।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ सिलेबस
बोर्ड द्वारा जारी हुए नोटिस में कहा गया है कि आगामी 10वीं और 12वीं 2020 बोर्ड परीक्षा के पेपर पूरी तरह से NCERT के सिलेबस के अनुसार नहीं बनाएं गए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना सिलेबस जारी किया है। बोर्ड ने ये भी कहा है कि 9वीं-12वीं की NCERT किताबों में कई सेक्शन में लिखा होता है कि ये भाग परीक्षा के लिए नहीं है। बोर्ड के अनुसार ये निर्देश 10वीं और 12वीं के लिए नहीं है।
CBSE बोर्ड के सिलेबस के अनुसार होगी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड के अनुसार परीक्षा और मूल्यांकन NCERT किताबों के अनुासर नहीं बल्कि CBSE द्वारा प्रदान किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाएगा। 10वीं और 12वीं दोनों के लिए CBSE ने पाठ्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर स्कूलों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों के लिए अपलोड कर दिया गया है। इसी बीच इस बार बोर्ड में 10वीं गणित के पाठ्यक्रम और परीक्षा के दो अलग-अलग भाग होंगे।
परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव
CBSE बोर्ड परीक्षा पैटर्न में भी इस बार बदलाव किया गया है। उसके अनुसार इस बार सभी विषय के लिए 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल परीक्षा होगी और बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की शुरूआत होगी। इसके अतिरिक्त पहली बार CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों का एक कैलेंडर भी तैयार किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरिया निशंक द्वारा CBSE गतिविधि कैलेंडर के साथ इन पुस्तिकाओं जारी की गई हैं।