CBSE 10th Board Exam 2020: सोशल साइंस का सैंपल पेपर हुआ जारी, जानें परीक्षा पैटर्न
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आय़ोजित होने वाली आगामी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
CBSE ने कई विषय के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। आज के इस लेख में हम आपको 10वीं के सोशल साइंस के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही आपको तैयारी के कुछ टिप्स भी देंगे।
आइए जानें परीक्षा में कितने और कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में पूछे जाएंगे इतने प्रश्न
CBSE 10वीं सोशल साइंस परीक्षा 80 नंबर की होगी। जिसके लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर में कुल 35 प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में 20 प्रश्न, सेक्शन बी में आठ प्रश्न, सेक्शन सी में छह प्रश्न और एक मैप स्किल आधारित प्रश्न होगा।
सेक्शन ए में एक-एक नंबर के 20 प्रश्न, सेक्शन बी में तीन-तीन नंबर के आठ प्रश्न, सेक्शन सी में पांच-पांच नंबर के छह प्रश्न और छह नंबर का मैप स्किल आधारित प्रश्न होता है।
तैयारी के टिप #1 & #2
सिलेबस पर ध्यान दें और सही टाइम टेबल बनाएं
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए।
बोर्ड परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं है और सोशल साइंस का सिलेबस बड़ा होता है। इसलिए जरुरी है कि आप सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें।
उसके बाद उसके अनुसार ही अपना टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल में सभी टॉपिक को समय दें, लेकिन जिससे ज्यादा नंबर का आए, उसे ज्यादा समय दें।
रिवीजन के लिए भी समय निर्धारित करें।
तैयारी के टिप #3 & #4
बोर्ड के सिलेबस से पढ़ें और मैप को अच्छे से समझें
बोर्ड परीक्षा के लिए ज्यादातर छात्र NCERT की किताबों से पढ़ते हैं, लेकिन इस बार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है और छात्रों को उस सिलेबस के अनुसार पढ़ने के लिए कहा है।
इसलिए NCERT की किताब के साथ-साथ वेबसाइट पर अपलोड होने वाले सिलेबस से पढ़ें।
सोशल साइंस के पेपर में मैप से संबंधित छह नंबर का प्रश्न आता है, इसलिए मैप को समझकर बनाना सीखें।
जानकारी
रिवीजन जरुर करें
किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना जरुरी ही रिवीजन करना भी है। इसलिए अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन जरुर करें। आप पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।