अंतिम समय में ऐसे करें IBPS PO मेन्स परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की परीक्षा में शामिल होते हैं। इसमें दो चरण की परीक्षा प्री परीक्षा और मेन्स परीक्षा होती है। प्री को पास करने वाले मेन्स में शामिल होते हैं। प्री परीक्षा का आयजोन अक्टूबर में हो चुका है और मेन्स परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2019 को होगा। आज हम इस लेख में अंतिम समय में मेन्स की तैयारी कैसे करें, ये बताएंगे।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
मेन्स परीक्षा में आपसे 200 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 45 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा और डाटा एनालिसिस एंड डेटा इर्टरप्रिटेशन से 35-35 प्रश्न, सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता से 40 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही लेटर राइटिंग और निबंध से 25 नंबर के दो प्रश्न होंगे, जिसके लिए आपको अलग से 30 मिनट दिए जाएंगे। यानी आपको कुल तीन घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा।
एक बार पूरे सिलेबस को देखें
परीक्षा का समय अब बहुत पास आ गया है। आपको एक बार अपने सिलेबस को पूरा अच्छे से देखना होगा। इससे आपको पता चलेगा कि आपसे कोई टॉपिक छूट तो नहीं गया है। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपका पूरे सिलेबस को कवर करना बहुत जरुरी है। इसिलए एक बार पूरे सिलेबस को देखें और समझें। अगर कोई बहुक महत्वपूर्ण टॉपिक आपसे छूट गया है तो आप उसे अभी भी पढ़ सकते हैं।
कोई नई ट्रिक नहीं अपनाएं
जैसा कि हमने आपको बताया है कि आपको सिलेबस देखना चाहिए और छूटी हुए टॉपिक को पढ़ना चाहिए, लेकिन वहीं हम आपको ये सलाह भी देंगे कि अगर वो टॉपिक ज्यादा नंबर का नहीं है और आप उसे पढ़ने से कन्फ्यूज होते सकते हैं तो नए टॉपिक को न पढ़ें। इसके साथ ही किसी भी प्रश्न को हल करने की नई ट्रिक नहीं अपनाएं। इससे आप कन्फ्यूज हो जाएंगे और प्रश्न को करने की पढ़ी हुई सारी ट्रिक भूल जाएंगे।
समय मैनेजमेंट पर ध्यान दें
IBPS PO मेन्स परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको समय मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान देना होगा। आपको सभी प्रश्नों को हल करने के लिए समय का ध्यान रखना होगा। इसके लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि आप एक प्रश्न को कितनी देर में हल कर पाते हैं। लगातार पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने और मॉक टेस्ट देने से आपकी स्पीड भी अच्छी होगी।
रिवीजन करें
किसी भी परीक्षा के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। इससे आपको आपकी कमजोरियों का पता चलता है। इससे आप परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों का प्रकार जान पाएंगे। रिवीजन के लिए आप मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें।