CBSE: 2020 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी करनी होगी यह प्रक्रिया
अगर आप भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित साल 2020 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी है। हाल ही में CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बोर्ड इस बार अभ्यर्थियों की सूची [List of Candidates (LOC)] जमा कराने की प्रक्रिया पहले पूरी करवा रहा है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
क्या है LOC?
अभ्यर्थियों की सूची यानि LOC, स्कूलों द्वारा भरी जाती है। इसमें, उनके स्कूल में कितने छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे, कौनसी भाषा में देंगे आदि जानकारी CBSE को दी जाती है।
क्या है इसका उद्देश्य?
इस बार LOC पहले जमा कराने के पीछे का उद्देश्य है कि इस साल बोर्ड परीक्षा बिना किसी रुकावट के समय से पूरी की जा सके। बोर्ड ने बताया कि यह प्रक्रिया 02 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों की सूची भरने की प्रक्रिया ई-परीक्षा लिंक से पूरी हो सकती है। इस अधिसूचना में ये साफ कहा गया है कि ऑनलाइन LOC भरने की प्रक्रिया पूरी न करने वाले छात्र 2020 बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
जारी किए गए कई दिशा निर्देश
बोर्ड का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई नई जानकारियां हैं। जिन्हें समझे बिना स्कूल सही तरीके से LOC भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। बोर्ड ने स्कूलों के प्राचार्यों को जारी सर्कुलर को अच्छे से पढ़कर और समझकर LOC भरने को कहा है। छात्रों को बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र उस भाषा में ही मिलेगें, जो भाषा उन्होंने LOC में भरी होगी। इसलिए भाषा भरते समय ध्यान रखें।
नहीं बदलेगी अंतिम तिथि
इस बार सभी स्कूलों और छात्रों के लिए एक बात जानना बहुत जरुरी है। इस साल किसी भी प्रक्रिया के लिए जारी की गई अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और ना ही बदला जाएगा। इस बार एक बार में ही तय तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए स्कूलों को अंतिम तिथि से पहले ही सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए। स्कूलों को सभी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
यहां से देंखे अधिसूचना
छात्र CBSE द्वारा जारी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।