Page Loader
IIM अहमदाबाद CBSE के प्रिंसिपल्स को देगा ट्रेनिंग, पांच दिन चलेगा कार्यक्रम

IIM अहमदाबाद CBSE के प्रिंसिपल्स को देगा ट्रेनिंग, पांच दिन चलेगा कार्यक्रम

Sep 08, 2019
12:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूलों के प्रधानाचार्यों (प्रिंसिपल्स) के लिए पांच दिन का एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम को 'स्ट्रेटजी लीडरशिप फॉर स्कूल इन चेंजिंग एनवायरमेंट' नाम दिया गया है। CBSE के अनुसार ये कार्यक्रम इंस्टीट्यूशनल स्तर पर परिवर्तनों को मैनेज करने, शैक्षिक उत्कृष्टता और खुशी के लिए काउंसलिंग सहित स्कूल प्रधानाचार्यों के रोल और जिम्मेदारियों आदि पर केंद्रित होगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

तिथि

14 अक्टूबर से आयोजित होगा कार्यक्रम

स्ट्रेटजी लीडरशिप फॉर स्कूल इन चेंजिंग एनवायरमेंट कार्यक्रम 14 अक्टूबर, 2019 से 18 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस लीडरशिप कार्यक्रम के लिए CBSE स्कूल के प्रिंसिपल्स 12 सितंबर, 2019 तक IIM अहमदाबाद को आवेदन भेज सकते हैंं। CBSE पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा और फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की एक लिस्ट IIM अहमदाबाद को भेजेगा। इसके बाद अंत में चुने गए लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 80,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

जानकारी

ऐसा तैयार किया गया ये कार्यक्रम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIM अहमदाबाद की फेक्ल्टी ने भारतीय संदर्भ में स्कूलों के बारे में अच्छी तरह से और सावधानीपूर्वक रिसर्च करने के बाद ही ये कार्यक्रम डेवलप किया है। इस कार्यक्रम से स्कूलों के प्रंसिपल्स को काफी सीखने को मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट भी दे रहा शिक्षकों को ट्रेनिंग

इसके साथ ही आपको बता दें कि CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए पार्टनरशिप की है। जी हां माइक्रोसोफ्ट शिक्षकों को क्लासरुम में उपयोग होने वाली सूचना एवं संचार तकनीकों (ICT) के बारे में प्रशिक्षित करेगा। CBSE और माइक्रोसोफ्ट मिलकर लगभग 1,000 शिक्षकों को ICT की ट्रेनिंग देगा। इसमें शिक्षकों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के फीचर्स का अच्छे से उपयोग करना भी सिखाया जाएगा। इसके बारे में अन्य जानकारी यहां से लें

CBSE

CBSE बोर्ड द्वारा पेश किए गए 42 इलेक्टिव

CBSE छात्रों के लिए कई नए कार्यक्रम लेकर आ रहा है। साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव करने पर विचार कर रहा है। बोर्ड द्वारा कुल 42 इलेक्टिव (ऐच्छिक विषय) पेश किए गए हैं, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), योग जैसे विषय, बचपन की शिक्षा शामिल है। बोर्ड ने 8वीं के बाद वाले क्लास के लिए विभिन्न स्किल विषय पेश किए थे। इन विषयों में मोटर वाहन, फाइनेंशियल मार्केटिंग का परिचय, मीडिया शामिल हैं।