अच्छा स्कोर करने के लिए दो महीने में ऐसे करें JEE मेन की तैयारी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित कराई जाती है। इसके माध्यम से B.Tech/B.E और B.Arch/B.Plan पाठ्यक्रम के लिए NITs, IIITs और भारत के अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। राष्ट्रीय टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में होता है। JEE Main का आयोजन 6-11 जनवरी, 2020 तक किया जा रहा है। आइए जानें कैसे करें दो महीने में तैयारी।
प्रैक्टिस पर दें ध्यान
कई बार ऐसा होता है कि छात्र परीक्षा की तैयारी के कारण प्रैक्टिस (रिवीजन) पर ध्यान नहीं देते हैं और प्रैक्टिस के समय भी कुछ नया पढ़ते रहते हैं। ऐसा करना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। परीक्षा के आखिरी समय में प्रैक्टिस पर अधिक ध्यान दें। ये समय प्रैक्टिस के लिए बहुत जरुरी होता है। प्रैक्टिस के लिए समय निर्धारित करें और उसके अनुसार लगातार प्रैक्टिस करते रहें। इससे आपको कॉन्सेप्ट अच्छी तरह से समझ आएंगे।
टॉपिक्स को प्राथमिकता दें
अब आपके पास समय काफी कम रह गया है, इसलिए जरुरी है कि आप नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार टॉपिक्स को प्राथमिकता दें। आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखकर समझना चाहिए कि किस टॉपिक से कितने नंबर का पूछा जाता है। हालांकि सभी टॉपिक को कवर करना जरुरी है, लेकिन आपको उस टॉपिक को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे ज्यादा नंबर का पूछा जाता है।
प्रतिदिन का टारगेट बनाएं
अब परीक्षा की तैयारी का वो समय आ गया है, जब आपको अपने प्रतिदिन के टारगेट सेट करने होंगे। अपने टार्गेट बनाएं कि आपको एक दिन में कितने और कौन-कौन से टॉपिक पढ़ने हैं। इसके साथ ही आप प्रतिदिन के अनुसार विषय का भी चयन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आप जो टारगेट सेट करें, उसके अनुसार ही पूरे दिन पढ़ाई करें और उसको पूरा करें।
मॉक टेस्ट जरुर दें
हम उम्मीदनारों को सलाह देंगे कि मॉक टेस्ट जरुर दें। परीक्षा की तैयारी को और भी अच्छा करने के लिए आपको एक सप्ताह में दो मॉक टेस्ट देने चाहिए। मॉक टेस्ट परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में आपकी काफी मदद करते हैं। इससे आपको आपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान होती है और फिर आपको विशेष रूप से उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार आदि का भी पता चलता है।
इन बातों पर भी ध्यान दें
तैयारी करते समय समय आपको कई ऐसी बातों पर ध्यान रखना चाहिए, जो परीक्षा के दौरान आपके काम आती हैं। आपको परीक्षा के लिए दिए गए समय में ही मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इस आपको समय मैनेजमेंट में मदद मिलती है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप एक प्रश्न को हल करने में कितना समय ले रहें हैं। इससे आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में काफी मदद मिलेगी।