Page Loader
बोर्ड परीक्षा 2020: इस टिप्स को अपनाकर करें फिजिक्स की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

बोर्ड परीक्षा 2020: इस टिप्स को अपनाकर करें फिजिक्स की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

Dec 31, 2019
02:06 pm

क्या है खबर?

आगामी बोर्ड परीक्षाओं का समय अब पास आ गया है और छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। कई छात्रों के लिए फिजिक्स एक कठिन विषय है और कई छात्रों को फिजिक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। छात्र फिजिक्स में बस पासिंग नंबर लाने का सोचते हैं, लेकिन हम आज इस लेख में ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जो छात्रों को फिजिक्स की अच्छी तैयारी करने में मदद करेंगी। आइए जानें।

#1, 2

आपको क्या पढ़ना है ये जानें और बेसिक क्लीयर रखें

छात्रों को सबसे पहले सिलेबस को देखना चाहिए। छात्रों को पाठ्यक्रम में शामिल सभी टॉपिक्स के बारे में पता होना चाहिए और छात्रों को ये भी पता करना चाहिए कि किस टॉपिक से कितने नंबर का आएगा। छात्रों को पाठ्यक्रम से अलग कुछ पढ़ने की जरुरत नहीं है। फिजिक्स में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को बेसिक कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखना होगा। कॉन्सेप्ट को जितना अच्छा समझेंगे, उतना अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

जानकारी

फॉर्मूले और डेरिवेशन समझें

फिजिक्स में फॉर्मूले और डेरिवेशन का बहुत महत्व है। अगर आप फॉर्मूले और डेरिवेशन पर अपनी अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप आसानी से अच्छा स्कोर कर पाएंगे। फॉर्मूले और डेरिवेशन को समझें और हल करें। प्रैक्टिस करने से डेरिवेशन अच्छ से समझ आएंगे।

#4, 5

न्यूमेरिकल हल करें और अपने खुद के नोट्स बनाएं

फिजिक्स के पाठ्यक्रम में थ्योरी के साथ-साथ न्यूमेरिकल भी होते हैं। फिजिक्स के पेपर में कई नंबर के न्यूमेरिकल आते हैं। इसलिए छात्रों को न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने के लिए फॉर्मूले याद करने चाहिए और फॉर्मूले के आधार पर न्यूमेरिकल हल करना सीखना चाहिए। फॉर्मूले आदि के लिए छात्रों को अलग से शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए। इससे रिवीजन करने में भी मदद मिलती है और आपको जल्द और अच्छे से समझ आएगा।

जानकारी

रिवीजन करें

किसी भी विषय में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। अगर आप रिवीजन नहीं करेंगे तो पढ़ी हुई चीजों को भूल जाएंगे। रिवीजन करने से आपको कॉन्सेप्ट भी अच्छे से समझ आएंगे। आप सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट हल करें।