सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए यहां से करें फ्री में फाउंडेशन कोर्स, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
आज के समय में ज्यादातर सुवा एक सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाओं को पास करना आसान बात नहीं है।
कई प्राइवेट संस्थान इसके लिए तैयारी कराती हैं, लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है। हर कोई उन संस्थानों से अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाता है।
इसलिए सफलता क्लास ने फाउंडेशन कोर्स लॉन्च किया है। इसके लिए सफलता क्लास कोई भी ट्यूशन फीस नहीं ले रहा है।
फाउंडेशन कोर्स
इतने दिन चलेगा ये कोर्स
सफलता क्लास कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में फाउंडेशन कोर्स करा रहा है। ये कोर्स पूरे 15 दिनों का होगा, जो 14-28 नवंबर, 2019 तक चलेगा।
इसमें छात्रों को 60 घंटे की क्लास लगेगी। इस कोर्स से छात्रों को प्रश्नों के प्रकार, विषयों आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसके बाद छात्र आगे की तैयारी के लिए एक सही स्ट्रेटजी बना सकते हैं।
तैयारी
इन परीक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी
यह कोर्स आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करता है। इसमें आपको SSC 2019 के अलावा SSC CGL, CPO, SI, CHSL, MTS, स्टेनोग्राफर, कॉन्स्टेबल, रेलवे, स्टेट पुलिस, स्टेट एग्जाम आदि की तैयारी करवाई जाएगी।
इसमें गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग व जनरल स्टडीज विषयों को शामिल किया जाएगा और आपसे कोई भी ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए के लिए इसके लिए सीटें लिमिटेड हैं। आपको बिना देरी किए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिसट्रेशन
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के आपको सफलता क्लास के नजदीकी सेंटर पर जाना होगा और वहां जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आप सफलता क्लास के सेंटर का पता लगाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट safaltaclass.com पर जा सकते हैं। आपको वहां इसके सभी सेंटर के नाम, पता और उनके नंबर मिल जाएंगे।
इसके साथ ही आप इस 011-40146084 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।