क्या सोशल मीडिया पर वायरल 10वीं की डेटशीट सच है? CBSE ने जारी किया बयान
आगामी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि CBSE जल्द ही डेटशीट जारी करने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट शेयर की जा रही है, लेकिन यह फेक डेटशीट है। कई छात्र उस डोटशीट को सच मान रहे थे। इसलिए बोर्ड ने एक बयान जारी किया है। आइए जानें।
तय समय पर जारी होगी डेटशीट
इंडिया टुडे से बात करते हुए CBSE के प्रवक्ता रामा शर्मा ने कहा कि CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट तय समय पर जारी होगी। बोर्ड आधिकारिक कम्युनिकेशन के माध्यम से डेटशीट की जानकारी देगा। छात्रों को अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
इस तिथि से हो सकती है परीक्षा
खबरों के अनुसार CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी, 2020 के मध्य या मार्च, 2020 से शुरू हो जाएंगी और मार्च-अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट 02 मई, 2020 को और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट 06 मई, 2020 को जारी कर दिया जाएगा। इस साल CBSE परीक्षार्थियों के 32 लाख डिजिटल लॉकर खोले जाएंगे। जहां से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार कई विषयों के सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। इस बार बोर्ड 10वीं गणित विषय के लिए दो परीक्षाओं (बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित) का आयोजन करेगा।
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आपको जिस क्लास की डेटशीट डाउनलोड करनी है, उसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी डेटशीट आपके सामने होगी। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।