उत्तर प्रदेश: NHM में निकलीं लगभग 3,000 पदों पर भर्तियां, यहां से करें आवेदन

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में लैब तकनीशियन, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (STS), वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (STLS) और अन्य पदों के लिए कुल 2,980 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 है। UP NHM की नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां संविदा के आधार पर की जानी है।
UP NHM नोटिफिकेशन के अनुसार लैब तकनीशियन के 2,080 पद पर आवेदन मांगे गए हैं, LT IRL/C&DST के 5 पद, LT+ CBNAAT LT के 171 पद, सीनियर LT EQA के 48 पद, लैब तकनीशियन (UCHC & UPHC) के 181 पद, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक के 293 पद और STLS के 202 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास लैब टेक्नीशियन में डिग्री या डिप्लोमा होने के साथ-साथ लैब सेंटर में छह महीने का रक्त जांच का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार के पास यदि डिप्लोमा है तो कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है। लैब टेक्नीशियन सीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं में उत्तीर्ण होने के साथ डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) होना चाहिए।
UP NHM के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) का आयोजन दो घंटे के लिए किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें भाग-I में 80 अंक के प्रश्न आएंगे और भाग-II में 20 अंक के प्रश्न होंगे। भाग-I में प्रोफेशनल नॉलेज (डिसिप्लिन/डोमेन संबंधित) प्रश्न पूछे जाएंगे और भाग-II में जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से प्रश्न आएंगे। परीक्षा में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए NHM UP की अधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाएं। होमपेज पर जाकर, 'NHM UP Recruitment 2021-22' पर क्लिक करें। यहां आवेदन फार्म में पूछे गए विवरण दर्ज करें, इसके बाद आपके फोन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा। अब सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन फार्म का दूसरा पार्ट भरें और सबमिट पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए UP NHM की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।