
उत्तर प्रदेश में 22,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें किस पद पर कितनी रिक्तियां
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार जिन पदों के लिए रिक्तियां निकालेगी, उनमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक की शैक्षिक योग्यता मांगी जाएगी।
बता दें कि इस भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाएगा।
विज्ञापन
इसी महीने जारी होगा विज्ञापन
UPSSSC द्वारा इन परीक्षाओं को पांच चरणों में आयोजित कराया जाएगा।
इसके लिए इसी महीने यानि नवंबर से विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है और जनवरी से फरवरी तक परीक्षाएं कराने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस संबंध में सदस्यों के साथ बैठक की है, ताकि भर्ती के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किया जा सके।
वैरेंगी
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकलेगी?
उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों में समूह 'ग' के 50,000 पद खाली पड़े हैं और इन्हीं में से 22,794 रिक्तियों पर पहले चरण में यह भर्ती होनी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, वह निम्न प्रकार है-
राजस्व लेखपाल: 7,882 पद
स्वास्थ्य कार्यकर्ता और समीक्षक: 9,212 पद
कृषि प्राविधितक एवं गन्ना पर्यवेक्षक: 2,500 पद
कनिष्ठ सहायक एवं आशुलिपिक: 2,000 पद
प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक: 1,200 पद
आवेदन
कहां कर पाएंगे आवेदन?
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 22,794 समूह 'ग' के पदों के लिए अधिसूचना UPSSSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
इसके अलावा जहां जरूरत होगी वहां भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन संचालित किये जाने पर आयोग द्वारा विचार किया जा रहा है।
जानकारी
आचार संहित लगने से पहले शुरू हो जाएगी चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस भर्ती के लिए सरकार आचार संहिता से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। सरकार की कोशिश है कि इसके बाद तुरंत चयन प्रक्रिया शुरू हो जाए, ताकि विपक्षी दल विवाद न कर पायें।