12वीं के बाद योग प्रशिक्षक के रुप में बनाएं करियर, लाखों में होती है कमाई
कोरोना काल के बाद से लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं और अब उन्होंने योग के साथ आयुर्वेद का भी रुख करना शुरू कर दिया है। भारत ही नहीं दुनियाभर में योग प्रशिक्षकों और आयुर्वेद आचार्यों की मांग बढ़ गई हैं। अगर आपको योग पसंद है और लोगों की मदद करने का शौक है तो योग प्रशिक्षक 12वीं के बाद बेहतरीन करियर विकल्प साबित हो सकता है। यहां हम आपको योग शिक्षक बनने के बारे में बताते हैं।
योग प्रशिक्षक कैसे बनें?
योग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप ग्रेजुएशन के तौर पर BSC इन योग, BA इन योग, BSC इन योग विज्ञान जैसे तीन वर्षीय कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स में योग विज्ञान, स्वास्थ्य और आयुर्वेद के बारे में सिखाया जाता है। ग्रेजुएशन के बाद आप योग की अलग-अलग स्ट्रीम में मास्टर्स भी कर सकते हैं। योग में डिप्लोमा कोर्स या PHD कर सकते हैं। योग प्रशिक्षक बनने के लिए Bed कोर्स भी कर सकते हैं।
कोर्स करने के लिए शिक्षा संस्थान
भारत में कई शिक्षा संस्थान योग में डिग्री कोर्स करवाते हैं। इसमें कैवल्यधाम स्वास्थ्य और योग अनुसंधान केंद्र, अष्टांग योग अनुसंधान संस्थान, बिहार योग विद्यालय, विवेकानंद केंद्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, श्रीयोग विद्यालय, मोरारजी देसाई नेशनल इंटस्टीट्यूट ऑफ योग जैसे संस्थान शामिल हैं। इसके अलावा छात्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन, ब्रह्मा कुमारी केंद्र, परमार्थ निकेतन आश्रम, ईशा योग केंद्र आदि संस्थान से भी कोर्स कर सकते हैं।
कहां मिलती है नौकरी?
योग कोर्स करने के बाद आप योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योगी टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ डॉक्टर, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप देश के नामी संस्थान से रिसर्च के बाद विदेशों में नौकरी कर सकते हैं और सरकारी योग शिक्षक भी बन सकते हैं। आजकल हेल्थ रिसॉर्ट, अस्पताल, जिम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों, हाउसिंग सोसाइटियों, कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ टेलीवीजन चैनल्स में योग प्रशिक्षकों की मांग है। इसके अलावा खुद का योग स्टूडियो भी खोल सकते हैं।
लाखों में होती है कमाई
भारत के साथ विदेशों में योग प्रशिक्षकों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए उनकी वेतन में भी ईजाफा हुआ है। अगर आप किसी स्कूल या स्वास्थ्य केंद्र में योग प्रशिक्षक हैं तो आपकी कमाई 15,000 से 80,000 रुपये प्रतिमाह के बीच हो सकती है। योग प्रशिक्षक घर बैठे योग के ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स चलाकर लाखों कमा सकते हैं। सबसे ज्यादा पैसे सेलेब्रिटी योग प्रशिक्षक कमाते हैं और इनकी कमाई लाखों-करोड़ों में होती है।
योग में करियर बनाने के लिए जरूरी योग्यता
अगर आप योग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होना चाहिए। योग प्रशिक्षक हजारों लोगों को एक साथ प्रशिक्षण देते हैं। ऐसे में आपमें अपनी बात योग के जरिए समझाने की क्षमता होना चाहिए। इसके अलावा आपको योग से जुड़ी छोटी से छोटी बातों का ज्ञान होना जरूरी है। योग प्रशिक्षक बनने के लिए आपको खुद फिट रहना होगा। इसी तरह आपको औषधियों की जानकारी होना भी जरूरी है।