CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स की नई मार्किंग स्कीम और परीक्षा पैटर्न यहां से जानें
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2020 से 30 मार्च, 2020 तक 12वीं बोर्ड परीक्षाएं का आयोजन करने जा रहा है।
इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए इकोनॉमिक्स एक मुख्य विषय है, जिसमें वे अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
अच्छा स्कोर करने के लिए सही तैयारी का होना और परीक्षा पैटर्न/माक्रिंग स्कीम से परिचित होना जरुरी है।
आइए जानें।
बदलाव
किए गए ये बदलाव
इस साल बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग स्कीम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं। इकोनॉमिक्स की परीक्षा 13 मार्च, 2020 को आयोजित की जा रही है।
किए गए बदलावों में प्रश्नों की संख्या में कमी, अधिक इंटरनल च्वाइस क्वेश्चन, अधिक ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न और सभी विषयों के लिए इंटरनल असिसमेंट शामिल हैं।
परीक्षा में छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी को जांचने के लिए अधिक प्रश्न होंगे।
मार्किंग स्कीम
परीक्षा में पूछे जाएंगे इतने प्रश्न
12वीं इकोनॉमिक्स का थ्योरी पेपर 80 नंबर का होगा। जिसमें दो सेक्शन (सेक्शन ए और सेक्शन बी) शामिल होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 40-40 नंबर के 17-17 प्रश्न होंगे।
पेपर में 20 नंबर के MCQ/वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, तीन-तीन नंबर के चार शॉर्ट आंसर टाइप-I प्रश्न, चार-चार नंबर के छह शॉर्ट आंसर टाइप-II प्रश्न, छह-छह नंबर के चार लॉंग आंसर टाइप प्रश्न आएंगे।
सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों के प्रश्नों में आठ इंटरनल विकल्प भी होंगे।
सिलेबस भाग ए
क्या-क्या है सिलेबस में?
CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम में तीन भाग होते हैं। भाग ए में इंट्रोडक्टर मैक्रोइकॉनॉमिक्स से 40 नंबर का, भाग बी में भारतीय आर्थिक विकास से 40 नंबर का और परियोजना कार्य से 20 नंबर का आएगा।
इंट्रोडक्टर मैक्रोइकॉनॉमिक्स में राष्ट्रीय आय से 10 नंबर का, धन और बैंकिंग से 06 नंबर का, आय निर्धारण से 12 नंबर का, सरकारी बजट से 06 नंबर का और शेष राशि भुगतान से 06 नंबर का आएगा।
सिलेबस भाग बी
भाग बी में शामिल हैं ये यूनिट
इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम में भाग बी (भारतीय आर्थिक विकास) में तीन यूनिट शामिल हैं।
इन तीन यूनिटों में से डेवलपमेंट एक्सपीरियंस और इकोनॉमिक रिफॉर्म्स से 12 नंबर का , इंडियन इकोनॉमी के सामने करंट चैलेंजेज से 22 नंबर का और डेवलपमेंट एक्सपीरियंस ऑफ इंडिया से 06 नंबर का आता है।
बता दें कि पाठ्यक्रम का तीसरा भाग प्रोजेक्ट वर्क है, जिसमें से 20 नंबर का आता है।
जानकारी
यहां से देखें नई मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर
CBSE ने नई मार्किंग स्कीम और सैंंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। छात्रों को नई मार्किंग स्कीम के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए। CBSE द्वारा जारी नए सैंपल पेपर के लिए यहां क्लिक करें।