UPSC Mains 2019: रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें इंटरव्यू की तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 20-29 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। ये देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, इसमें तीन चरण प्री, मेन्स और साक्षात्कार शामिल है। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार देना होगा। आइए जानें कैसे करें साक्षात्कार की तैयारी।
कब और कहां होगा साक्षात्कार?
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी') में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) में शामिल होना होगा। साक्षात्कार फरवरी, 2020 में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi - 110069 बुलाया जाएगा। इसके साथ ही साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर 27 जनवरी, 2020 से चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिए जाएंगे।
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए चाहिए ये दस्तावेज़
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे बताए गए दस्तावेज़ ले जाने होंगे। नाम और जन्म तिथि वेरिफिकेशन के लिए 10वीं का ऑरिजनल सर्टिफिकेट। 10वीं मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी। शिक्षा योग्यता के प्रमाण के लिए डिग्री सर्टिफिकेट और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी। हाल की दो पासपोर्ट साइज फोटो, जिसमें एक सेल्फ अटेस्टेड हो। ई-समन लेटर का प्रिंट-आउट। आरक्षित वर्ग को जाति प्रमाण पत्र और PH वर्ग को शारीरिक विकलांग प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज ले जाने होंगे।
बॉडी लैंग्वेज पर रखें खास ध्यान और प्रश्न को समझकर आंसर दें
किसी भी साक्षात्कार को पास करना के लिए बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान बहुत जरुरी है। साक्षात्कार में पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज रखें। इस समय तनाव होना आम बात है, लेकिन इसे अपने चहरे पर नहीं आने दें। साक्षात्कार के लिए एक मुस्कुराहट के साथ इंटरव्यू कक्ष में जाएं। इसके साथ ही किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पहले, प्रश्न को अच्छे से सुनें और समझें। उसके बाद कॉन्फिडेंस के साथ आराम से आंसर दें।
विस्तृत फॉर्म और मेन्स में चुने गए विषय के ऊपर पूछे जाते हैं प्रश्न
साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत फॉर्म और मेन्स में चुने गए विषय को लेकर पूछे जाने प्रश्नों के लिए तैयार रहना चाहिए। उम्मीदवारों से उनके द्वारा बताई गईं रुचियों आदि पर प्रश्न पूछा जाता है। आपसे पूछा जा सकता है कि आपने मेन्स के लिए यही विषय क्यों चुना?, इस प्रश्न के लिए आपको पहले ही एक अच्छा उत्तर सोचकर आना चाहिए और समझदारी के साथ आंसर देना चाहिए।
करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें
उम्मीदवार को हाल में देश-दुनिया में क्या चला रहा है, ये पता होना चाहिए। आपको रोज सामाचार पत्र आदि पढ़ना चाहिए और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बनानी चाहिए। करेंट अफेयर्स से संबंधित आपसे कई प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
तनाव से दूर रहें, कॉन्फिडेंस बनाएं रखें
उम्मीदवारों को साक्षात्कार की अच्छी तैयारी करने के साथ-साथ तनाव से दूर रहना चाहिए। अगर आप तनाव में रहेंगे तो अपना कॉन्फिडेंस खो देंगे और प्रश्नों के उत्तर अच्छे से नहीं दे पाएंगे। वहीं आपको सभी सवालों का उत्तर इंटरव्यूवर की आंखों में देखकर देना चाहिए। काफी बार वे आपको कन्फ्यूज भी कर देते हैं, लेकिन अगर आपको पता है आपका उत्तर सही है तो आप उसी उत्तर पर बनें रहें और कॉन्फिडेंस से आंसर दें।