Page Loader
AIIMS और IGIMS सहित विभिन्न जगह चल रही भर्ती, यहां से जानें विवरण

AIIMS और IGIMS सहित विभिन्न जगह चल रही भर्ती, यहां से जानें विवरण

Mar 31, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) और इंकमटैक सेटलमेंट कमीशन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इऩ विभिन्न भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

AIIMS में इन पदों पर निकली भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। इस भर्ती के लिए अपने संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#2

GIMS में भर्ती होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू से हों शामिल

IGIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 07-08 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। सीनियर रेजिडेंट के लिए होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में MD/MS/MDS डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#3

यहां निकली मैनेजर पदों पर भर्ती

TSPSC ने मैनेजर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचान प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#4

इंकमटैक सेटलमेंट कमीशन में इन पदों पर निकली भर्ती

इंकमटैक सेटलमेंट कमीशन ने वरिष्ठ सचिव, निजी सचिव, आशुलिपिक, जांच अधिकारी, तकनीकी सहायक और जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑफलाइऩ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को Secretary, Principal Bench, Income Tax Settlement Commission, 9th Floor, Lok Nayak Bhawan, Khan Market, New Delhi-110003 पते पर सही प्रकार से भरकर भेजना होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें