इस राज्य में निकली जूनियर इंजीनियर के एक हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती
जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हुए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। RSMSSB JE 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि यहां से जानें।
इस तिथि तक करें आवेदन
RSMSSB JE 2020 भर्ती के लिए ऑनलाइ आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2020 है। बता दें कि RSMSSB ने JE के 1,054 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसमें Non-TSP क्षेत्र के 954 पद और TSP क्षेत्र के 100 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतना करना होगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए सामान्य को 450 रुपये और नॉन क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदनल फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और जन्म तिथि आदि भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।