DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए कब से होंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी हैं। DU के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। DUET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया और पात्रता आदि के जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
कब से होंगे इसके लिए आवेदन?
DUET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 02-09 जून, 2020 को किया जाएगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 25 जून, 2020 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
BA (ऑनर्स) मल्टी मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, BTech (IT और गणितीय नवाचार) आदि अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट LLM और MCA आदि पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक किया हो। इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
DUET 2020 का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। UG पाठ्यक्रमों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर DUET के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी मान्य ईमेल आईडी आदि से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
ऐसे करें तैयारी?
ये कठिन स्तर की परीक्षा है, इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को सही स्ट्रेटजी बनानी होगी। उम्मीदवारों को एक बार सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से देखना और समझना चाहिए। इसके बाद आपको एक ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें सभी विषयों को बराबर समय दिया गया हो। हांलाकि आप ज्यादा नंबर वाले कान्सेप्ट को थोड़ा ज्यादा समय दे सकते हैं। साथ ही आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करने चाहिए।